चौसा
प्रखंड में योगदान देने के बाद चौसा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया विद्यालयों का
औचक निरीक्षण जबकि चौसा प्रखंड अंतर्गत प्रखंड के कुल सात उच्च विद्यालय में आज
नवमी एवं दसवीं का वार्षिक परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई.
जिसमें
आज नव पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद इरफान अकबर ने सभी विद्यालय का
औचक निरीक्षण किया, जहां उसे कहीं भी छिटपुट को छोड़ कर कमी नहीं मिली. प्रखंड
विकास पदाधिकारी ने बताया कि सभी विद्यालय की जांच कर वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट
सौंपी जाएगी.
दूसरी
ओर जनता उच्च विद्यालय चौसा के प्रभारी प्रधानाध्यापक दयानंद यादव ने बताया कि दशम
वर्ग में कुल छात्र-छात्राएं 772 उपस्थित हुए हैं वहीं क्लास में 678
छात्र
छात्राएं उपस्थित होकर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ प्रखंड विकास
पदाधिकारी ने बारी-बारी से सभी क्लास का मुआयना किया. लेबर रूम, शिक्षक प्रकोष्ठ, कंप्यूटर रूम बालिका शौचालय एवं बालक
शौचालय का भी निरीक्षण किया तब भी जांच में मामला संतोषप्रद पाया.
गांधी उच्च
विद्यालय अरजपुर के प्रधानाध्यापक प्रदीप पासवान ने बताया कि वर्ग नवम्- दशम् में
सभी छात्र छात्राएं उपस्थित होकर परीक्षा दिया. ज्वालामुखी संतलाल मेहता उच्च
विद्यालय फुलौत एवं विधा मंदिर कलासन गोकुल भगत भटगामा, लालजी साह उत्क्रमित उच्च विद्यालय, उर्दू उत्क्रमित उच्च विद्यालय पैना, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोरसंडा के
प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि जितने भी नामांकन हुए हैं नवम्-दशम् के छात्र
छात्राएं उपस्थित होकर परीक्षा दिया आज पहला विषय अंग्रेजी का था.
जनता उच्च
विद्यालय में शिक्षक शंभू मंडल, जीवनेश्वर मंडल,सुभाष चंद्र आजाद, मोहम्मद नौशाद आलम, बृज किशोर प्रसाद, आदेशपाल जब्बार खान, क्लर्क अबुल कलाम आजाद, कंप्यूटर शिक्षक संतोष कुमार, अकेला गांधी उच्च विद्यालय में प्रदीप
पासवान लालबिहारी, डॉक्टर रविंद्र यादव, प्रणब मुखर्जी विद्या मंदिर कलासन में
विजयराम, रानी
कुमारी, परवेज
आलम और ज्वालामुखी कनतलाल के अजय कुमार शर्मा, मनोज कुमार मेहता, ओमप्रकाश यादव प्रभारी प्रधानाध्यापक, महेंद्र प्रसाद इत्यादि परीक्षा के समय
अपने अपने क्लास में मुस्तैद दिखे लेकिन विभाग की लापरवाही के वजह से लगभग सभी
स्कूल में सब्जेक्ट वाइज कुछ शिक्षकों को बहाल नहीं किया गया है. जिसकी कमी खल
रही है.
चौसा में नए बीडीओ ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 18, 2017
Rating:
