नशे की गिरफ्त में बच्चे व युवा: सनफिक्स और सुलेशन 18 से कम उम्र को न बेचें

छोटी सी उम्र से ही नशे की लत में पड़े छोटे-छोटे बच्चे सहित किशोर द्वारा इन दिनों  सनफिक्स और सुलेशन, डेनड्राइट आदि नशीली पदार्थो का उपयोग कर नशा करने संबंधित शिकायतें मिल रही हैं.


मिल रही शिकायत के मद्देनजर जिलाधिकारी मधेपुरा मो० सोहैल के निर्देशालोक में अंचलाधिकारी अशोक कुमार मंडल की अध्यक्षता एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन की उपस्थिति मे मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना परिसर मे सभी साइकिल दुकानदारो को बुलाकर बैठक कर 18 वर्ष से कम उम्र के लोगो को सनफिक्स व सुलेशन आदि नही बेचने की निर्देश दिया गया. साथ ही सख्त हिदायत दी गई के केवल उपयोग मे ही सुलेशन का प्रयोग करे और सनफिक्स आदि बच्चों को किसी भी परिस्थिति मे नही दें ।
   मौके पर मुख्यालय बाजार के सभी साइकिल दुकानदार सहित एएसआई जयनारायण राव, जुबैर आलम, मनोज पासवान सहित कई अन्य उपस्थित थे।
नशे की गिरफ्त में बच्चे व युवा: सनफिक्स और सुलेशन 18 से कम उम्र को न बेचें नशे की गिरफ्त में बच्चे व युवा: सनफिक्स और सुलेशन 18 से कम उम्र को न बेचें Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 18, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.