जानिए विस्तार से: क्या रही मुरलीगंज नगर पंचायत में मतदान की स्थिति

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत चुनाव के लिए आज मतदान सुबह 7:00 बजे प्रारंभ हुआ. कुल 15 वार्डों के लिए 103 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में बंद होना शुरू हुआ.

 कुल 23 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान प्रारंभ हुआ, मतदान सवेरे शांतिपूर्ण तरीके से प्रारंभ हुआ. सेक्टर मजिस्ट्रेट और पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट पूरी मुस्तैदी के साथ आचार संहिता के अनुकूल स्वतंत्र स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने में तत्पर दिखे. वार्ड संख्या 10 के मतदान केंद्र मुरलीगंज कला भवन में ईवीएम खराबी के कारण करीब आधे घंटे विलंब से मतदान प्रारंभ हुआ वहीँ वार्ड संख्या 11में मतदान केंद्र में मशीन की खराबी के कारण करीब 20 मिनट बाद मतदान प्रारंभ हुआ. लोग लाइन में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. दिन के 12:00 बजे जिला पदाधिकारी मो० सोहैल एवं पुलिस कप्तान विकास कुमार द्वारा मुरलीगंज नगर पंचायत स्थित सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया.

इस दौरान मुरलीगंज आदर्श मध्य विद्यालय मतदान केंद्र पर उन्होंने मधेपुरा टाइम्स  संवाददाता को बताया कि हमने सभी मतदान केंद्रों पर केवाईसी के पोस्टर लगवाएं हैं जिस पर उम्मीदवारों की संक्षिप्त विवरण अंकित किए गए हैं एवं उनके प्रस्तावक और समर्थक के बिना उल्लेखित किए गए हैं अब हर मतदाता अपने वार्ड के उम्मीदवार के बारे में विस्तृत जानकारी देख सकेगा.

मुरलीगंज नगर पंचायत चुनाव में आज पहली बार मतदान करने आई दिव्या कुमारी ने बताया कि मैं पहली बार मतदान कर रही हूं और मैं काफी उत्साहित हूं मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, वहीँ कुमारी नेहा ने बताया कि नेहा मैं आज काफी प्रफुल्लित एवं उत्साहित हूं कि आज से बालिग होने पर मतदान का अधिकार मुझे प्राप्त हुआ है.

 दिन के 3:00 बजे तक मुरलीगंज नगर पंचायत में मतदान का प्रतिशत 57.55 रहा. शाम 5:00 बजे मतदान समाप्ति के समय मुरलीगंज नगर पंचायत चुनाव में वार्ड संख्या 11 में 70%, वार्ड संख्या दो में 61%, वार्ड संख्या 3 में 66 प्रतिशत, वार्ड संख्या 4 में 57%, वार्ड संख्या 5 में 64 प्रतिशत, वार्ड संख्या छह में 72 प्रतिशत, वार्ड संख्या 7 में  73%, वार्ड संख्या 8 में 68 प्रतिशत, वार्ड संख्या 9 में 68 प्रतिशत, वार्ड संख्या 10 में 64 प्रतिशत, वार्ड संख्या 12 में 74%, वार्ड संख्या 15 में 76 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है.

 इस तरह मुरलीगंज नगर पंचायत चुनाव में सभी वार्डों को मिलाकर लगभग 68.75 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान किया गया है.
जानिए विस्तार से: क्या रही मुरलीगंज नगर पंचायत में मतदान की स्थिति जानिए विस्तार से: क्या रही मुरलीगंज नगर पंचायत में मतदान की स्थिति Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 21, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.