मधेपुरा और मुरलीगंज में किया कई ट्रेनों रोक कर किया रेल चक्का जाम

मधेपुरा जिले में में आज जन अधिकार पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर मधेपुरा तथा मुरलीगंज में रेल चक्का जाम किया गया. 
जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुबह 11:00 बजे दौराम मधेपुरा रेलवे स्टेशन पहुंचकर मधेपुरा पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को को एक करीब एक घंटा रोक कर रखा.
    जन अधिकार पार्टी के मधेपुरा जिला अध्यक्ष मोहन मंडल की अध्यक्षता में किये गए चक्का जाम में जन अधिकार पार्टी छात्र परिषद, युवा शक्ति तथा महिला प्रकोष्ठ के सभी सदस्य शामिल थे.  जिला अध्यक्ष ने कहा कि नोट बंदी और भागलपुर में पुलिस के द्वारा महिलाएं के साथ अत्याचार के खिलाफ के खिलाफ मधेपुरा के माननीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के द्वारा पूरे बिहार में रेल चक्का जाम  किया गया है.
          रेल चक्का जाम में डॉ. अशोक कुमार, अखिलेश यादव, शैलेन्द्र कुमार, देवाशीष पासवान, प्रेम सागर समेत कई दर्जन कार्यकर्ता शामिल थे.
  उधर मुरलीगंज स्टेशन पर तड़के सुबह जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा नोट बंदी के खिलाफ एवं भागलपुर में महिला पर पुलिस के बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के खिलाफ अपने विरोध-प्रदर्शन स्वरूप रेल जो सहरसा से कटिहार की ओर जाने वाली पैसेंजर और कटिहार से सहरसा की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन को घंटो रोककर अपना विरोध प्रदर्शन किया। जैसे ही ट्रेन ने चलने के लिए सीटी बजाई, जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा इंजन के रेलिंग पर चकर नारेबाजी तथा अपने बैनर पोस्टर को लेकर ऊपर चढ़ गए। इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष प्रवेश यादव, जन अधिकार पार्टी के नगर अध्यक्ष कालेन्द्र यादव, युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत यादव, नगर सांसद प्रतिनिधि श्री रामजी साह युवा जन अधिकार अध्यक्ष डिंपल पासवान, मंजुर आलम, अखिलेश कुमार, राजू यादव, बैजू पासवान, रंजीत कुमार,  चंदन मुखिया, संदीप यादव, संजीव यादव, अमलेश कुमार, अनिल यादव, पंकज यादव, अनिल कुमार बंधु, जनअधिकार प्रखंड अध्यक्ष  बिहारीगंज उमेश कुमार निराला समेत बड़ी संख्यां में कार्यकर्ता मौजूद थे.
(Report: Sanjay Kumar, Murliganj & Murari Singh, Madhepura)
मधेपुरा और मुरलीगंज में किया कई ट्रेनों रोक कर किया रेल चक्का जाम मधेपुरा और मुरलीगंज में किया कई ट्रेनों रोक कर किया रेल चक्का जाम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 20, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.