मधेपुरा
जिले के पुरैनी में डा भीमराव अम्बेडकर मैदान में आयोजित कैप्टन
राय मेमोरियल अन्तरजिला टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा लीग मैच कटिहार और पूर्णिया के बीच खेला गया।
पुरैनी थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने टास उछाला इसके पूर्व आयोजन कमिटी सहित दोनो टीम व अतिथियों के अलावे मैदान पर मैच देखने पहुंचे सभी दर्शक ने राष्ट्रगान गए ।
पुरैनी थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने टास उछाला इसके पूर्व आयोजन कमिटी सहित दोनो टीम व अतिथियों के अलावे मैदान पर मैच देखने पहुंचे सभी दर्शक ने राष्ट्रगान गए ।
टूर्नामेंट का तीसरा लीग मैच टॉस
उछालकर दिन के 1 बजे से प्रारंभ हुआ. पूर्णिया के कप्तान विजय भारती ने टास जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मैदान में बल्लेबाजी करने उतरी कटिहार की टीम ने अपने पूरे 20 आवर खेलकर 4 विकेट खोकर 185 रन बनाए । कटिहार की ओर से शुरूआत के ऑवर से ही छक्के-चौके की झड़ी लगा दी गई. बल्लेबाज सूरज ने 3 चौके व 5 छक्के
की मदद से महज 26 गेंद पर 55 रन बनाए तो वही अंकित ने 6 चौके और 4 छक्के
की मदद से 60 रन अपने टीम के लिए बटोरे । जबकि रिक्की ने 27 रन बनाए । पूर्णियां की ओर से गेंदबाज कप्तान निशांत ने 2, जबकि सागर व विकास ने एक-एक विकेट लिए ।
जवाब में 185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्णियां
की टीम 17•4 आवर मे 141
रन पर सिमटकर रह गयी।
पूर्णियां के कोई भी बल्लेबाज मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन नही कर पाए ।
निशांत ने 26, इरशाद 24, विजय 18 रन ही अपनी टीम के लिए जोड़ पाए। कटिहार की ओर से गेंदबाज व कप्तान मयंक पवनानी 4 विकेट, आकाश 3, साहिल 2, सोनू 1 विकेट लेकर अपनी टीम के लिए जीत आसान कर दी और फिर कटिहार की ओर से उम्दा क्षेत्ररक्षण भी जीत का कारण बनी। पुर्णिया की टीम 44 रन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी
है.
कटिहार के कप्तान मयंक पवनानी को पुरैनी के सेन्ट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मैच में निर्णायक की भूमिका मुन्ना ठाकुर और डा विनोद सहनी निभा रहे थे । मुख्य स्कोरर रौशन कुशवाहा बोर्ड स्कोरिंग का कार्यभार प्रियंकेश कुमार तो उद्घोषक का कार्य आर्यन रस्तोगी मोहन प्यारे और अवधेश आर्या कौशल किशोर भारती व सुनील पासवान निभा रहे थे।
वहीँ इस टूर्नामेंट के सफल संचालन में प्रायोजक लीमागरीन शिड्स कम्पनी के अलाव आयोजन कमिटी के संयोजक आलोक राज, अध्यक्ष संजय सहनी, सचिव विलाश शर्मा, मंच प्रभारी गौरव राय व जुबैर आलम, प्रवक्ता विनोद कांबली, कोषाध्यक्ष नारायण चौधरी, निगरानी समिति के सदस्य दीपक पंसारी, विष्णु केडिया, धर्मेंद्र यादव, मनीष कुमार मुन्ना, बसंत सुल्तानिया आदि अहम भूमिका निभा रहे है ।
इस तरह मुंगेर, खगड़िया,व कटिहार सेमीफाइनल में पहुंची और कल यानि बुधवार को चौथा व अंतिम लीग मैच पटना बनाम मधेपुरा के बीच खेला
जाएगा जिसके अति-रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.
T-20 क्रिकेट का तीसरा लीग मैच: कटिहार ने पूर्णिया को हराया, कल पटना vs मधेपुरा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 20, 2016
Rating:
