मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र स्थित औराय पंचायत
के ताड़ बहियार में शनिवार की मध्य रात्रि में जदयू खेल प्रकोष्ट के जिला सचिव लाल शर्मा
की गोली मारकर कर हत्या कर दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार रात के करीब दस बजे 40
वर्षीय लाल शर्मा अपने ट्रैक्टर से औराय गौठ के ही गोला टोला में खेत जोतने के लिये
गये थे. इसी दौरान दो अज्ञात हथियार बंद अपराधियों ने पूरब दिशा से खेत में हल जोत
रहे लाल शर्मा को आवाज दिया और गाड़ी रोकने कहा.
लाल शर्मा ने जैसे ही गाड़ी रोकी, दोनों अज्ञात अपराधियों ने लाल शर्मा पर गोली
चला दी. गोली लाल के दायीं आंख और दाहिने कंधे पर लगी और घटनास्थल पर ही लाल शर्मा की मौत
हो गयी. मौके पर से अपराधी पश्चिम दिशा की ओर भाग गए. घटना के प्रत्यक्षदर्शी भाषण
शर्मा ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर वे ट्रैक्टर की ओर भागे पर देखा कि ट्रैक्टर
धीरे-धीरे आगे की दिशा में बढ़ रहा है, लेकिन
लाल शर्मा ट्रैक्टर पर नहीं था. वह नीचे खेत में गिरा पड़ा था और उसकी मौत हो चुकी
थी.
लाल शर्मा के मौत की खबर गाँव में फैलते ही
ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए. घटना के कारण का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.
मधेपुरा में जदयू नेता की गोली मारकर हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 30, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 30, 2014
Rating:


No comments: