पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य और लंबित कार्यों का मुद्दा रहा छाया

|चक्रवर्ती सिंह|13 जून 2014|
मुरलीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन मे प्रखंड प्रमुख रश्मि देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों के एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रखंड एवं पंचायत के विकास योजना मनरेगा सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, आपूर्ति, बीआरजीएफ एवं चतुर्थ राज्य वित योजना के लंबित कार्यों को लेकर मुद्दा छाया रहा. बैठक मे गत बैठक की संपुष्टि के साथ प्रखंड़ विकास पदाधिकारी नवीन कुमार कण्ठ ने इन्दिरा आवास योजना के द्वितीय किस्त भुगतान एवं वृधा पेंशन वितरण के संबंध में बताया कि अगले तीन से चार दिनों के अन्दर सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
बैठक में नाढ़ी पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि जिन लोगों का एकारनामा खो गया है उन्हे पुनः एकारनामा उपलब्ध कराया जाए. रजनी पंचायत समिति सदस्य धर्मेन्द्र प्रसाद यादव ने प्रखंड अंतर्गत कोशी पुनर्वास के लिए आबंटित की गई राशि की जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही, साथ ही उन्होने जनवितरण प्रणाली द्वारा खाद्यान एवं किरासन के वितरण में बढ़ती अनियमितता को लेकर प्रखंड खाद्यान आपूर्ति पदाधिकारी से जानवितरण प्रणाली दुकानदारों की स्टॉक रजिस्टर का नियमित जाँच एवं अनियमिता बरतने वाले दुकानदारों की अनुज्ञप्ति रद्द करने की माँग की.
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य मे इस समय मस्तिष्क ज्वर फैलने की खतरा सर्वाधिक है. यह बीमारी अप्रैल प्रथम सप्ताह से दिसम्बर प्रथम सप्ताह तक चलता है, यह अपना शिकार एक से पन्द्रह वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को बनाता है. कार्यक्रम मनरेगा पदाधिकारी ने चतुर्थ वित आयोग मे आये पैसे से प्रत्येक ग्राम पंचायत के मुखिया को कम्प्यूटर खरीदने का अनुरोध किया.
 मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना प्रभारी नवीन कुमार कण्ठ, कृषि पदाधिकारी बिनोद कुमार श्रीवास्तव, पशु चिकित्सा कार्तिक कुमार पुर्वे, अंचलाधिकारी रामावत्तार यादव, कार्यक्रम मनरेगा पदाधिकारी दिनेश कुमार मांझी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इन्द्रदेव मिश्र, कनीय अभियंता मनरेगा राम कुमार साह, उच्च वर्गीय लिपिक राजकुमार सोरेन, प्रखंड उपप्रमुख माला देवी, मुखिया कल्पना कुमारी, अशोक कुमार, मनोज कुमार यादव, दुखनी देवी, रेणु देवी, रामचन्द्र राम, बुद्धू ठाकुर, पूणम देवी, कारी देवी, सोमन ऋषिदेव, देवकृष्ण यादव, अम्बिका देवी, कला देवी, पंचायत समिति दिलीप कुमार, बैजनाथ टुड्डू, महादेव राम, अनिता देवी, वीवी हसीदा खातुन, राकेश राम, रेणू देवी, रूकमणि देवी, प्रभाष विश्वास, लिपिका देवी, देवकृष्ण यादव, इंदु कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य और लंबित कार्यों का मुद्दा रहा छाया पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य और लंबित कार्यों का मुद्दा रहा छाया Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 13, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.