अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा

|राजीव रंजन|04 दिसंबर 2013|
बिहार का सरकारी अस्पताल. सरकार लाख दावे कर ले पर सुविधा नदारद. केबिन है तो डॉक्टर नहीं, डॉक्टर है तो जानकारी नहीं. रोगी भगवान भरोसे ही यहाँ आते हैं. मधेपुरा के सदर अस्पताल की भी स्थिति कुछ ठीक नहीं. आज प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हुई तो महिला के परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया. महेशुआ पंचायत के चौसार गाँव वार्ड नं. 2 की आशा देवी पति कैलाश मेहता सदर अस्पताल मधेपुरा में कल शाम भर्ती हुई थी. आज प्रसव के दौरान आशा देवी की मौत हो गई. हालांकि बच्ची को चिकित्सकों ने बचा लिया. परिजनों ने अस्पताल में जम कर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक की लापरवाही से ही आशा की मौत हुई है. उन्हें इलाज कर रही डॉक्टर पूनम कुमारी ने मरीज के शरीर में खून कम होने की बात नहीं बताई. जबकि अस्पताल प्रशासन का कहना था कि आशा देवी के शरीर में खून की कमी थी और अस्पताल में सम्बंधित ग्रुप का खून उपलब्ध नहीं रहने के कारण परिजनों को खून की व्यवस्था करने को कहा गया था, पर परिजनों ने मृतका को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया.
      परिजनों के हंगामे के बाद प्रशासन के अधिकारियों ने अस्पताल पहुँच कर स्थिति को नियंत्रित किया.
अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 04, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.