शॉर्टसर्किट से लगी आग: 8 लाख का नुकसान

 |ए.सं.|13 अक्टूबर 2013|
चक्रवातीय तूफ़ान फेलिन का कहर भले ही मधेपुरा पर सीधे असर न कर रहा हो, पर कल रात से चल रही तेज हवा ने अपना कहर आज दिखा ही दिया.
मधेपुरा प्रखंड के तुरकाही गांव में शॉर्टसर्किट से जब फुस के बने गोदाम में आग लगी तो तेज हवा ने मानो आग में घी का काम कर दिया. गोदाम से तेज लपटें उठने लगी और उसे बुझाने के हर प्रयास बेकार होते चले गए. हवा इतनी तेज थी कि देखते ही देखते गोदाम में रखे अनाज व जूट आग ने निगल लिया. गोदाम में रखे 8 लाख रूपये से अधिक का जूट और व्यवसायियों का रखा अनाज हो गया जलकर राख. मधेपुरा स्थित दमकल को जब इसकी सूचना दी गई तो आग लगने के करीब एक धंटे बाद मधेपुरा से पहुंचा दमकल.
       सूचना मिलते ही मधेपुरा के सीओ उदयकृष्ण यादव  एवं स्थानीय थानाध्यक्ष दल बल के साथ धटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और उचित मुआवजा दिलाने की बात कही.
शॉर्टसर्किट से लगी आग: 8 लाख का नुकसान शॉर्टसर्किट से लगी आग: 8 लाख का नुकसान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 13, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.