|म.टा.सं.|13 अक्टूबर 2013|
मधेपुरा के मौसम का मिजाज बिगड़ चुका है. आंध्रप्रदेश
और उड़ीसा में चक्रवातीय तूफ़ान ‘फेलिन’ ने जहाँ अपना कहर बरपाया है वहीं सूबे में भी बारिश और तेज
हवा की आशंका व्यक्त की जा रही थी. शनिवार की रात से ही मधेपुरा एवं आसपास के इलाके
में बूंदाबांदी शुरू हो गई थी और आज शाम तक मौसम बिलकुल बदरंग हो चुका है.
तेज हवा
ने जहाँ कंपकंपी का एहसास दिला दिया है वहीं बारिश ने दुर्गापूजा पर भी असर डालना शुरू
कर दिया है. आज महानवमी का दिन है और मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ में स्पष्ट कमी
दिखाई देने लगा है. बहुत से लोग घरों में ही रहना बेहतर समझ रहे हैं और इस बात का इन्तजार
कर रहे हैं कि जल्द ही धूप दिखे ताकि कम से कम विजयादशमी में माँ दुर्गा की पूजा अर्चना
भक्तिभाव से कर सकें.
‘फेलिन’ के असर से मौसम का मिजाज बिगड़ा: दुर्गापूजा प्रभावित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 13, 2013
Rating:
No comments: