मधेपुरा कॉलेज में शुरू हुआ बीबीए, बीसीए तथा बायोटेक का कोर्स

 |वि० सं०|08 अगस्त 2013|
जिले में कम्प्यूटर शिक्षा में एक नया अध्याय जोड़ते हुए मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा ने आज से बीबीए, बीसीए तथा बायोटेक का कोर्स की पढ़ाई शुरू कर दी है.
      बीबीए, बीसीए तथा बायोटेक का कोर्स का सत्रारम्भ का उदघाटन आज मधेपुरा कॉलेज के प्राचार्य डा० अशोक कुमार की अध्यक्षता में डा० जे. के. मेहता, विद्यानंद यादव, डा० परमानंद यादव, डा० जवाहर पासवान, डा० अजय कुमार तथा डा० सत्यजीत यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.
      इन कोर्सों में बीबीए का समन्वयक आरती झा, बायोटेक का समन्वयक अंकेश कुमार तथा बीसीए का समन्वयक सदानंद यादव को बनाया गया है.
      मौके पर मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के प्राचार्य डा० अशोक कुमार ने कहा कि इन कोर्सों से जुडे छात्रों को यहाँ बेहतर शिक्षा मिलगी और उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी.
      कम्प्यूटर पाठ्यक्रमों के लिए कॉलेज में बनाये उन्नत लैब का भी निरीक्षण अतिथियों द्वारा किया गया. मौके पर डा० उदय कृष्ण, डा० पूनम यादव, भगवान मिश्र, कुमारी किरण, ब्रजेश यादव, मुस्ताक मुहम्मद, गौतम कुमार, मनोज भटनागर समेत सैंकडों लोग उपस्थित थे. मंच सञ्चालन मनोज कुमार झा कर रहे थे जबकि इन तीनों पाठ्यक्रमों के लिए सिस्टम मैनेजमेंट मधेपुरा के कम्प्यूटर संस्थान समिधा ग्रुप के द्वारा किया गया है.
मधेपुरा कॉलेज में शुरू हुआ बीबीए, बीसीए तथा बायोटेक का कोर्स मधेपुरा कॉलेज में शुरू हुआ बीबीए, बीसीए तथा बायोटेक का कोर्स Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 08, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.