सिर्फ एक घर की आग बुझाने की क्षमता है जिला प्रशासन को

|ओमप्रकाश| 01 मार्च 2013|
गर्मी की दुपहरिया, पछुआ हवा और अगलगी का सिलसिला इलाके में काफी पुराना है. एक इस्लामपुर की आग बुझाने में ही जिले के अग्निशामक दस्ते की हवा निकल गई. जिला प्रशासन के पास एक घर की आग बुझाने की क्षमता है वो भी यदि घर छोटा हो. चौंक गए न ! मतलब आग बुझाने के मामले में प्रशासन की व्यवस्था है टांय-टांय फिस्स...
      जानकारी के मुताबिक़ जिला प्रशासन के पास दो अग्निशामक गाडियां हैं. एक बड़ी और एक छोटी. हैरत की बात है कि दो गाड़ियों पर एक ड्राइवर है. एक इंच का पाइप इसमें पानी भरता है जिसमें चार घंटे लगते हैं. कर्मचारी की संख्यां भी जरूरत से कम है. तीन कर्मचारियों में से एक सिपाही और ड्राइवर अभी मेले में ड्यूटी में लगाये गए हैं. इसके अलावे तीन होमगार्ड भी हैं. सबसे बड़ी समस्या इन अग्निशामक यंत्रों में पानी भरने की है. प्रशासन को इस बारे में पूर्व में सूचना दी जाती रही है, पर प्रशासन द्वारा अभी तक समस्या का समाधान नहीं कर पाने के कारण अगलगी के समय में लोगों को प्रशासन की तरफ से मदद सिर्फ दिखावा ही साबित होगा, भले की सब कुछ उजड़ जाने के बाद पीड़ित को चूरा-गुड़, प्लास्टिक शीट्स और राहत राशि मिल जाए.
सिर्फ एक घर की आग बुझाने की क्षमता है जिला प्रशासन को सिर्फ एक घर की आग बुझाने की क्षमता है जिला प्रशासन को Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 01, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.