एक्साइज ड्यूटी के विरोध में स्वर्णकार संघ उतरा सड़कों पर

संवाददाता/३१ मार्च २०१२
केन्द्र सरकार द्वारा इस बजट में स्वर्ण व्यवसाय पर ४% एक्साइज ड्यूटी बढाने के खिलाफ मधेपुरा के स्वर्ण व्यवसायी भी सड़कों पर उतर गए.प्रधानमंत्री डा० मनमोहन सिंह तथा वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की नीतियों के खिलाफ जिले भर के दर्जनों स्वर्ण व्यवसायियों ने स्थानीय जीवन सदन में मीटिंग की और फिर सड़कों पर जम कर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए.जिले के स्वर्णकारों द्वारा निकाले गए जुलुस को बाजार से थाना चौक होते हुए समाहरणालय तक ले जाया गया.उसके बाद स्वर्ण व्यवसाय प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से मिलकर इस सम्बन्ध में उन्हें ज्ञापन सौंपा.स्वर्णकारों की मांग है कि बढाए गए एक्साइज ड्यूटी को अविलम्ब वापस लिया जाय नहीं तो स्वर्ण व्यवसायी अपना रोजगार चलाने में सक्षम नहीं हो पायेंगे.
   मीटिंग तथा जुलुस में जिला स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष इन्द्रदेव स्वर्णकार,सचिव इन्द्रदेव सोनी, महासचिव धीरेन्द्र स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष मदनलाल स्वर्णकार, मीडिया प्रभारी चन्दन स्वर्णकार के अलावे जिले भर के दर्जनों स्वर्णकारों ने भाग लिया.
एक्साइज ड्यूटी के विरोध में स्वर्णकार संघ उतरा सड़कों पर एक्साइज ड्यूटी के विरोध में स्वर्णकार संघ उतरा सड़कों पर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 31, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.