प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भाकपा के अंचल मंत्री रमेश कुमार शर्मा एवं पूर्व अंचल मंत्री अनिल भारती ने केंद्र की मोदी सरकार पर किसान विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पैंतरेबाजी, खाद की किल्लत और काला बाजारी से किसान बुरी तरह परेशान हैं। नेताओं ने बीज विधेयक 2025, विद्युत संशोधन विधेयक 2025, वीबी-ग्राम अधिनियम 2025 तथा चार श्रम संहिताओं का कड़ा विरोध किया।
भाकपा नेता रौशन यादव एवं सोने लाल महतो ने सी2+50 प्रतिशत के आधार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी, समग्र कर्ज माफी, भूमि अधिग्रहण कानून 2013 (LARR Act) के पूर्ण क्रियान्वयन, मनरेगा की बहाली, बीज संप्रभुता की रक्षा और राज्यों के संघीय अधिकारों को सुदृढ़ करने की मांग उठाई।
प्रदर्शन में शत्रुघ्न यादव, रमेश विश्वकर्मा, गजेंद्र ऋषिदेव, धनिकलाल साव, रुपेश साह, अजय राम आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 16, 2026
Rating:


No comments: