मधेपुरा एसपी ने कुमारखंड थाना का किया औचक निरीक्षण

मधेपुरा पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने शनिवार को कुमारखंड थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दोपहर करीब तीन बजे से शाम साढ़े चार बजे तक चला। इस दौरान एसपी ने थाना के विभिन्न अभिलेखों की बारीकी से जांच की और पंजी संधारण में पाई गई त्रुटियों को अविलंब सुधारने का निर्देश थानाध्यक्ष रंजन कुमार को दिया।

एसपी ने लंबित वारंट, कुर्की-जब्ती तथा आपराधिक मामलों की समीक्षा करते हुए पेंडिंग मामलों में त्वरित कार्रवाई कर छापेमारी के माध्यम से गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अपराधियों और वारंटियों पर विशेष नजर रखते हुए अभियान चलाया जाए।

निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना परिसर में आमलोगों से जनसंवाद किया और उनकी समस्याएं एक-एक कर सुनी। संबंधित मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिए गए। आमलोगों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फीडबैक भी लिया गया।

भूमि विवाद से जुड़े मामलों को लेकर एसपी ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार लोक अदालत एवं अंचल कार्यालय में सीओ व थानाध्यक्ष की मौजूदगी में मामलों का निष्पादन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आमजन पुलिस की आंख और कान हैं। आमलोगों के सहयोग से ही अपराध पर प्रभावी नियंत्रण संभव है। मधेपुरा पुलिस जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर है।

एसपी ने सीएसपी संचालकों को अपने-अपने केंद्रों पर लाइव सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा सुरक्षा से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया। साथ ही बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को वार्ड स्तर पर सम्मानित किए जाने की बात कही।

मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी नूरुल हक, थानाध्यक्ष रंजन कुमार, एसआई जिउत राम, अरुल कुमार, मो. मोईम, मनोज कुमार, रामवृक्ष प्रसाद, मंगल शर्मा, शशि कुमार, सुधीर कुमार, प्रभाष कुमार, अमित कुमार, रौशन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। इसके अलावा जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय गांधी, प्रमोद यादव, लाल मोहम्मद, राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार, रतन यादव, नित्यानंद ऋषिदेव, विनय कुमार, कुंदन कुमार, प्रवीण कुमार, सभी सीएसपी संचालक एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

मधेपुरा एसपी ने कुमारखंड थाना का किया औचक निरीक्षण मधेपुरा एसपी ने कुमारखंड थाना का किया औचक निरीक्षण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 13, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.