रबी 2025-26 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

आज दिनांक 11.12.2025 को न्यू एन०आई०सी० मीटिंग हॉल, मधेपुरा में जिलाधिकारी अभिषेक रंजन (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में रबी 2025-26 की प्रगति, उर्वरक उपलब्धता, बीज वितरण, ड्रोन छिड़काव लक्ष्य, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की स्थिति तथा कृषि एवं सहायक क्षेत्रों से जुड़े आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई।

जिला कृषि पदाधिकारी, मधेपुरा द्वारा बताया गया कि रबी 2025-26 के लिए निर्धारित 105447.96 हे० के विरुद्ध अब तक 10777.5 हे० क्षेत्र में खेती की उपलब्धि दर्ज की गई है। जिले में यूरिया, डीएपी, एमओपी, एनपीके एवं एसएसपी की पर्याप्त उपलब्धता है तथा उर्वरकों की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित हो रही है।

दिनांक 01.10.2025 से अब तक 158 छापामारी की गई है, जिनमें 08 मामलों में अनियमितता पाई गई। इनमें 03 प्रतिष्ठानों की अनुज्ञप्ति रद्द, 02 प्रतिष्ठानों की अनुज्ञप्ति निलंबित तथा 03 से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। रबी सीजन के लिए उपलब्ध कराए गए सभी बीजों का शत-प्रतिशत वितरण पूरा कर लिया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आवेदनों का जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर से शत-प्रतिशत सत्यापन भी पूर्ण हो चुका है।

सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 1300 एकड़ में ड्रोन के माध्यम से फसल संरक्षण छिड़काव का लक्ष्य निर्धारित है। जिलाधिकारी महोदय ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को प्रति प्रखंड 100 एकड़ के लिए किसानों के आवेदन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी महोदय ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक किसानों से पैक्स के माध्यम से धान खरीद को प्राथमिकता से सुनिश्चित किया जाए।

जिला पशुपालन एवं मत्स्य विभाग द्वारा ग्वालपाड़ा प्रखंड में क्रमशः पशु चिकित्सालय एवं मछली बाजार हेतु भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने अपर समाहर्त्ता को संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उप निदेशक, कृषि अभियंत्रण को जिले के पंजीकृत कृषि यंत्र विक्रेताओं की सूची उप विकास आयुक्त को उपलब्ध कराने तथा पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार बढ़ाते हुए अधिक से अधिक आवेदन सृजित करने का निर्देश दिया गया।साथ ही आगामी बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी एवं जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक की उपस्थिति सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता (राजस्व), जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, उप निदेशक कृषि अभियंत्रण, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक (आत्मा), अनुमंडल कृषि पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी उपस्थित थे।

रबी 2025-26 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित रबी 2025-26 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 11, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.