अंतर कॉलेज एथलेटिक्स में आदर्श कॉलेज की सोनी का शानदार प्रदर्शन, तीन पदक किये अपने नाम

मधेपुरा जिला के घैलाढ़ आदर्श महाविद्यालय घैलाढ़ जीवछपुर की धाविका सोनी कुमारी ने शानदार प्रदर्शन कर तीन पदक अपने नाम किए। बता दे कि पार्वती साइंस कॉलेज द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में  सोनी कुमारी ने शानदार प्रदर्शन कर तीन पदक अपने नाम किए। 

सोनी ने 10 किलोमीटर दौड़ में स्वर्ण, 1500 मीटर में रजत, और 400 मीटर में ब्रॉन्ज जीतकर कॉलेज और जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में कई कॉलेजों के प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हुए थे, लेकिन सोनी ने अपनी दमदार फिटनेस, गति और धैर्य के दम पर अलग ही छाप छोड़ी। तीन अलग-अलग स्पर्धाओं में पदक जीतने से वे प्रतियोगिता की प्रमुख आकर्षण रहीं। 

सोनी की इस उपलब्धि पर आदर्श कॉलेज के सचिव प्रणव प्रकाश पीटीआई ओमप्रकाश जिला हैंडबॉल संघ के सचिव दीपक प्रकाश रंजन राष्ट्रीय खिलाड़ी रूपक कुमार रंजन तथा मलखंभ संघ के सचिव अखिलेश कुमार अकेला ने उन्हें बधाई दी है। अधिकारियों ने कहा कि सोनी का प्रदर्शन उनके उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव है और वे जल्द ही राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाएंगी।

अंतर कॉलेज एथलेटिक्स में आदर्श कॉलेज की सोनी का शानदार प्रदर्शन, तीन पदक किये अपने नाम अंतर कॉलेज एथलेटिक्स में आदर्श कॉलेज की सोनी का शानदार प्रदर्शन, तीन पदक किये अपने नाम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 04, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.