मधेपुरा निवासी छात्रा रीति कृष्णा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ प्रमुख संस्थान फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट (FDDI) में बैचलर की छात्रा रीति कृष्णा को अपनी फाइनल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन और डिस्टिंक्शन अंक प्राप्त करने के लिए आयोजित दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया है. यह दीक्षांत समारोह (Convocation) सोमवार 01 दिसंबर को भीम हॉल, डॉ आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित हुआ. समारोह में वाणिज्य उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे.

 यह सम्मान रीति कृष्णा के शैक्षणिक उत्कृष्टता  पर प्राप्त हुआ है. रीति कृष्णा FDDI की 2021-25 सत्र की छात्रा थी. बताया गया कि उन्होंने 6900 अंकों में से 5940 अंक प्राप्त कर संस्थान में उच्च स्थान हासिल किया.

 रीति कृष्णा मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव दीपक कृष्ण की बेटी हैं. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मधेपुरा में पूरी की और इंटरमीडिएट पास करने के बाद उन्होंने पटना स्थित फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट में नामांकन कराया. उन्होंने कड़ी मेहनत एवं लगन से अपनी पढ़ाई की और बैचलर डिग्री के दौरान उन्होंने न केवल उच्च अंक प्राप्त किया बल्कि डिजाइन एवं डेवलपमेंट क्षेत्र में प्रतिभा का लोहा बनवाया. 

मालूम हो कि रीति कृष्णा मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र के कुरसंडी पंचायत के बाला टोल निवासी पूर्व प्रधानाचार्य बालकृष्ण यादव की पोती हैं. बालकृष्ण यादव को भी सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का अवार्ड मिल चुका है.

मधेपुरा की बेटी की इस उपलब्धि पर राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों ने खुशी जाहिर की एवं बधाई दी.  बधाई देने वालों में विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव , विधान परिषद सदस्य द्वय डॉ संजीव सिंह, डॉ अजय कुमार सिंह , पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद डॉ रेणू कुशवाहा, पूर्व मंत्री रविंद्र चरण यादव, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केशर सिंह, डॉ प्रो पूजा भारती, पूर्व प्रमुख जयप्रकाश सिंह, इंटक जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, मुखिया कुंदन सिंह, पूर्व मुखिया रजनीश कुमार उर्फ़ बबलू यादव, आदित्य नारायण यादव, उप प्रमुख अंशु सिंह आदि शामिल हैं.



मधेपुरा निवासी छात्रा रीति कृष्णा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित मधेपुरा निवासी छात्रा रीति कृष्णा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 04, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.