पीजी हिंदी की मुस्कान का एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जलवा, मिला 4 गोल्ड मेडल





























पार्वती विज्ञान महाविद्यालय, मधेपुरा द्वारा आयोजित भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन भाला प्रक्षेपण पुरुष वर्ग में 30.60मी भाला फेंक कर बीएनएमभी कॉलेज, मधेपुरा के सौरव कुमार ने गोल्ड मेडल, 29.27 मी भाला फेंक कर टीपी कॉलेज, मधेपुरा के सबीन कुमार ने सिल्वर मेडल और 28.9 मी भाला फेंक कर एलएनएमएस कॉलेज, वीरपुर के तारीक अनवर ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। 

भाला प्रक्षेपण महिला वर्ग में 9.35 मी भाला फेंक कर पीएस कॉलेज, मधेपुरा की लक्ष्मी कुमारी ने गोल्ड मेडल और 8.91 मी भाला फेंक कर बीएनएमवी कॉलेज,मधेपुरा की लुसी कुमारी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया ।

200 मी पुरुष दौड़ में एलएनएमएस कॉलेज वीरपुर के तारीक अनवर ने गोल्ड मेडल, एम एल टी कॉलेज सहरसा के ओमप्रकाश ने सिल्वर मेडल और बीएनएमवी कॉलेज मधेपुरा के आशीष कुमार ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। 

200 मी दौड़ महिला वर्ग में पीजी हिंदी डिपार्मेंट, बीएनएमयू की कुमारी मुस्कान ने गोल्ड मेडल, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा की निशा कुमारी ने सिल्वर मेडल और बीएनएमवी कॉलेज, मधेपुरा की प्रीति कुमारी ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। 

5000 मी पुरुष वर्ग में आरएम कॉलेज सहरसा के हिमांशु कुमार ने गोल्ड मेडल, एमएलटी कॉलेज सहरसा के भवेंद्र कुमार ने सिल्वर मेडल और आर एम कॉलेज, सहरसा के चंद्रशेखर कुमार ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया ।

 वहीं 5000 मी महिला दौड़ में एमएलटी कॉलेज, सहरसा की सुलेखा कुमारी ने गोल्ड मेडल, एलएनएमएस कॉलेज, वीरपुर की कल्पना कुमारी ने सिल्वर मेडल और एलएनएमएस कॉलेज वीरपुर की ही निभा कुमारी ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। 

ऊंची कूद पुरुष वर्ग में मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के सुरेश कुमार ने गोल्ड मेडल, बीएनएमवी कॉलेज, साहुगढ़ के दिलखुश कुमार ने सिल्वर मेडल और एमएलटी कॉलेज, सहरसा के ओमप्रकाश ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया । 

ऊंची कूद महिला में पीजी हिंदी डिपार्टमेंट की कुमारी मुस्कान ने गोल्ड मेडल, बीएनएमवी कॉलेज, साहुगढ़ की नीतू कुमारी ने सिल्वर मेडल और पीएस कॉलेज की सुनैना कुमारी ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। 

चक्का फेंक पुरुष वर्ग में मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के  प्रियरंजन कुमार ने गोल्ड मेडल, एमएलटी कॉलेज, सहरसा के प्रेम आशीष कुमार ने सिल्वर मेडल और आरएम कॉलेज, सहरसा के चंद्रशेखर कुमार ने  ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। 

वहीं महिला वर्ग में पीजी हिंदी डिपार्टमेंट की कुमारी मुस्कान ने गोल्ड मेडल, टीपी कॉलेज की शिवानी कुमारी ने सिल्वर मेडल और एमएलटी कॉलेज, सहरसा की सुलेखा कुमारी ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया । 

लंबी कूद पुरुष वर्ग में एम एल टी कॉलेज सहरसा के ओमप्रकाश ने गोल्ड मेडल, एम एल टी कॉलेज सहरसा के ही प्रेमाशीष ने सिल्वर मेडल और मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के सुरेश कुमार ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया।  

लंबी कूद महिला वर्ग में पीजी हिंदी डिपार्टमेंट की कुमारी मुस्कान ने गोल्ड मेडल एलएनएमएस कॉलेज वीरपुर की निभा कुमारी ने सिल्वर मेडल और पीएस कॉलेज की लक्ष्मी कुमारी ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया।

रेफरी दिलीप कुमार, दुर्गानंद कुमार, प्रेम कुमार, प्रियरंजन कुमार, बालकृष्ण कुमार थे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) पवन कुमार, अर्थपाल प्रो. अशोक पोद्दार, परीक्षा नियंत्रक डॉ ललन कुमार ललन, खेल गुरु श्री संत कुमार, पीटीआई भानु कुमार, प्रियरंजन कुमार, रत्नाकर भारती, नंदन भारती, डॉ. राम सिंह, डॉ सुजीत कुमार, महेश मिश्रा और नीतीश कुमार उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया ।


पीजी हिंदी की मुस्कान का एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जलवा, मिला 4 गोल्ड मेडल पीजी हिंदी की मुस्कान का एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जलवा, मिला 4 गोल्ड मेडल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 03, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.