नगर परिषद् मधेपुरा द्वारा संचालित ये वृद्धाश्रम राज्य सरकार से मिलने वाले अनुदान के माध्यम से सुचारू रूप से संचालित होते हैं, जिनका उद्देश्य 60 वर्ष से अधिक आयु के असहाय एवं अकेले बुजुर्गों को सहारा देना और उनकी संपूर्ण देखभाल सुनिश्चित करना है।
मुख्य सुविधाएँ :
1. आवास (Shelter)
• बुजुर्गों के लिए सुरक्षित, स्वच्छ, शांत एवं आरामदायक रहने की व्यवस्था।
• मधेपुरा के वृद्धाश्रमों में 50 बेड की क्षमता उपलब्ध।
2. भोजन (Food)
• पौष्टिक एवं समयानुकूल भोजन की व्यवस्था ‘जिविका दीदी रसोई’ द्वारा की जाती है।
• तीनों समय स्वच्छ एवं संतुलित भोजन उपलब्ध।
3. वस्त्र (Clothing)
• जरूरत के अनुसार वस्त्र उपलब्ध कराए जाते हैं।
4. स्वास्थ्य सेवाएँ (Medical Care)
• नियमित स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा देखरेख।
• नेत्र जांच, चश्मा एवं सुनने के उपकरणों की सुविधा (बुनियाद केंद्र के सहयोग से)।
• प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा देखभाल।
• फिजियोथेरेपी सुविधा को वृद्धाश्रमों में शामिल करने की दिशा में कार्य जारी है।
5. मनोरंजन एवं मानसिक सुकून (Recreation & Mental Peace)
• सांस्कृतिक गतिविधियाँ, टीवी, पुस्तकालय, हल्की गतिविधियों के लिए प्रोत्साहन।
• स्वच्छ, पारिवारिक और आत्मीय वातावरण ताकि बुजुर्ग अकेलापन महसूस न करें।
• आत्मनिर्भरता हेतु प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने का लक्ष्य।
6. सुरक्षा (Security)
• परिसर में सीसीटीवी निगरानी।
• प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा 24×7 देखभाल।
योजना का संचालन
• मधेपुरा के वृद्धाश्रमों का संचालन नगर परिषद् मधेपुरा द्वारा किया जाता है।
• राज्य सरकार द्वारा नियमित अनुदान उपलब्ध कराया जाता है।
• योजना का मुख्य लक्ष्य बेसहारा, निराश्रित एवं कमजोर बुजुर्गों को सुरक्षित जीवन, सम्मान और सुविधा प्रदान करना है।
नगर परिषद् द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर जिला प्रशासन मधेपुरा आश्वस्त करता है कि ‘मुख्यमंत्री वृद्धाश्रम योजना’ के माध्यम से बुजुर्गों की सेवा, सुरक्षा और गरिमा सुनिश्चित करने हेतु सभी आवश्यक कदम निरंतर उठाए जा रहे हैं।
(प्रेस विज्ञप्ति, जिला जनसंपर्क कार्यालय, मधेपुरा)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 11, 2025
Rating:

No comments: