गोशाला परिसर में गोपाष्टमी महोत्सव 2025 का प्रारंभ गुरुवार से

मधेपुरा : गुरुवार से कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार, जिला प्रशासन एवं श्री मधेपुरा गोशाला प्रशासन की ओर से गोपाष्टमी महोत्सव 2025 का कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है। 11 से 16 दिसंबर, 2025 तक प्रतिदिन संध्या 4 बजे से स्थानीय स्कूली बच्चों का कार्यक्रम होगा तथा संध्या 6 बजे से 9 बजे तक कोलकाता के कलाकारों द्वारा भगवान कृष्ण के विभिन्न लीलाओं का मंचन होगा। पुनः महोत्सव का उद्घाटन 18 दिसंबर को होगा जो 20 दिसंबर तक चलेगा। 

जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, मधेपुरा  आम्रपाली ने बताया कि देश के सुप्रसिद्ध कोलकाता की कृष्णलीला समिति की ओर से भगवान श्रीकृष्ण से संबंधित यथा कृष्ण जन्म, पूतना वध, कंश वध, राधा कृष्ण प्रेम प्रसंग, कृष्ण सुदामा मिलन समेत विभिन्न रूपों का मंचन किया जाएगा। जिला प्रशासन एवं गोशाला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है।

गोशाला परिसर में गोपाष्टमी महोत्सव 2025 का प्रारंभ गुरुवार से गोशाला परिसर में गोपाष्टमी महोत्सव 2025 का प्रारंभ गुरुवार से Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 10, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.