मजदूरी के पैसे मांगने पर मजदूर की पिटाई, इलाज के दौरान मौत

कुमारखंड थाना क्षेत्र के रानीपट्टी–सुखासन पंचायत के वार्ड 10 में दो दिन पूर्व हुई मारपीट की घटना में घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान रानीपट्टी वार्ड 2 निवासी रौशन कुमार (30 वर्ष) के रूप में हुई है। 

मजदूरी का बकाया मांगने पर हुई मारपीट के बाद बुधवार की रात करीब आठ बजे जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा में उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

स्थानीय समाजसेवियों के अनुसार रौशन कुमार रानीपट्टी वार्ड 10 निवासी संतोष कुमार यादव के यहां मजदूरी करता था। दो दिन पूर्व वह मजदूरी का पैसा मांगने गया, तभी संतोष कुमार यादव सहित अन्य ने उसके साथ मारपीट की। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार देर रात उसने दम तोड़ दिया।

इधर, मृतक की पत्नी आरती देवी के आवेदन पर कुमारखंड थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे उनके पति मजदूरी का पैसा मांगने संतोष कुमार यादव के घर गए थे। इसी दौरान संतोष कुमार यादव, उनके पुत्र राजा कुमार और रिशु कुमार उर्फ फौजी ने गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट की। किसी तरह रौशन कुमार वहां से जान बचाकर लौटे।

आरती देवी ने आरोप लगाया कि उसी दिन रात करीब 9 बजे सोने के बाद घर के सामने सड़क पर घात लगाकर तीनों ने फिर से उनके पति पर हमला किया और मारकर फेंक दिया। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने घायल रौशन को देखा और उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हुई।

परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद भी संतोष कुमार यादव घर आकर लगातार धमकी दे रहा है कि थाने में केस करोगी तो बर्बाद कर दूंगा।

घटना की सूचना पर कुमारखंड थाना के प्रभारी एसआई ज्योत राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक की पत्नी के आवेदन पर तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

मजदूरी के पैसे मांगने पर मजदूर की पिटाई, इलाज के दौरान मौत मजदूरी के पैसे मांगने पर मजदूर की पिटाई, इलाज के दौरान मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 11, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.