भीषण अग्निकांड में पाँच परिवारों के आशियाना जलकर राख

कुमारखंड प्रखंड मुख्यालय स्थित कुमारखंड पंचायत के वार्ड नंबर 12 में गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे अचानक लगी भीषण आग में पांच परिवारों के घर जलकर राख हो गए । आग इतनी तेजी से फैल गई कि कुछ ही मिनटों में पांच आवासीय घर, एक बाइक सहित लगभग 10 लाख रुपये की संपत्ति देखते ही देखते खाक हो गई।

बताया गया कि वार्ड 12 निवासी अभिनंदन शर्मा का एक आवासीय घर पूरी तरह जल गया, जिसमें बर्तन, फर्नीचर, कपड़ा, अनाज, जेवरात और अन्य घरेलू सामान राख हो गए। इसी तरह विजय शर्मा और डोमी शर्मा का भी एक–एक आवासीय घर जलकर नष्ट हो गया, जिसमें बर्तन, फर्नीचर, कपड़ा, अनाज और कीमती सामानों का नुकसान हुआ। वहीं अजय शर्मा का घर सहित उनकी एक बाइक भी जलकर राख हो गई। इसके अलावा श्रवण यादव का एक घर भी पूरी तरह जल गया, जिसमें रखा सारा घरेलू सामान नष्ट हो गया।

स्थानीय ग्रामीणों ने चापाकल, पंपसेट और बाद में पहुंचे दमकल की मदद से आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन तब तक सभी घरों का सामान जल चुका था। ग्रामीणों ने कहा कि यदि प्रखंड स्तर पर बड़ा दमकल वाहन उपलब्ध होता, तो नुकसान काफी हद तक कम किया जा सकता था। 

ग्रामीण रवि सिंह, आशीष सिंह और विरु यादव ने मांग की कि बड़े दमकल की व्यवस्था तत्काल की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं में राहत मिल सके।घटना की सूचना मिलते ही सीओ आकांक्षा ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को मौके पर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट मिलते ही क्षति का आकलन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

भीषण अग्निकांड में पाँच परिवारों के आशियाना जलकर राख भीषण अग्निकांड में पाँच परिवारों के आशियाना जलकर राख Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 11, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.