हिंदी विभाग की मुस्कान बनीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता की ओवर ऑल चैंपियन

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की स्नातकोत्तर हिंदी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कुमारी मुस्कान ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ग में ऑल ओवर चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊँची कूद एवं चक्का फेंक प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विभाग को पूरे 25 अंक दिलाए और विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया।

कुमारी मुस्कान मधेपुरा नगर के विद्यापुरी मुहल्ला, वार्ड संख्या 18 की निवासी हैं। उनके पिता का नाम प्रमोद साह है। इससे पूर्व भी वे विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने परिवार, समाज और विश्वविद्यालय को गौरवान्वित कर चुकी हैं।

संघर्षों से भरे जीवन में आर्थिक रूप से कमजोर पारिवारिक पृष्ठभूमि होने के बावजूद मुस्कान ने निरंतर मेहनत और लगन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। उनकी यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

इस सफलता पर हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) दीपक कुमार गुप्ता, डॉ. विनय कुमार चौधरी, प्रो.(डॉ.) ऊषा सिन्हा, प्रो.(डॉ.) सिद्धेश्वर काश्यप, डॉ. प्रफुल्ल कुमार, डॉ. पूजा गुप्ता, डॉ. जैनेन्द्र कुमार, डॉ. रश्मि कुमारी, मुन्ना कुमार, डॉ. प्रियंका, डॉ. विभीषण कुमार, अमित आनंद, प्रमेश कुमार सहित कई प्राध्यापकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

हिंदी विभाग की मुस्कान बनीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता की ओवर ऑल चैंपियन हिंदी विभाग की मुस्कान बनीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता की ओवर ऑल चैंपियन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 08, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.