लुटेरों का तांडव: विरोध करने पर स्वर्णकार को मारी गोली, दहशत का माहौल


मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम NH-107 पर अपराधियों ने एक बार फिर से अपनी दहशत दिखाई। जीतापुर से दुकान बंद कर घर लौट रहे सोने-चांदी के व्यवसायी को बदमाशों ने लूटपाट के दौरान गोली मार दी। 

गोली लगने से गंभीर रूप से घायल व्यवसायी को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर मधेपुरा रेफर कर दिया।

घटना की जानकारी के अनुसार, मुरलीगंज के रामपुर वार्ड नंबर 10 निवासी 55 वर्षीय नवल किशोर स्वर्णकार रोज की तरह अपने पुत्र कुंदन स्वर्णकार के साथ सीएनजी ऑटो से जीतापुर स्थित दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बेलदौर वाली नहर के समीप अपाचे बाइक पर सवार हथियारबंद बदमाशों ने ऑटो को रोक लिया और उनके पास रखे 1 किलो 800 ग्राम चांदी व जेवरात से भरे बैग को लूटने का प्रयास करने लगे।

जब व्यवसायी ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। गोली उनके बाएं हाथ में लगी। गोलीबारी के बाद अपराधी चांदी का बैग लेकर फरार हो गए। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और व्यवसायी समुदाय में भारी आक्रोश व दहशत का माहौल व्याप्त है।

सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अजीत कुमार दलबल के साथ सामुदायिक अस्पताल पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है।
लुटेरों का तांडव: विरोध करने पर स्वर्णकार को मारी गोली, दहशत का माहौल लुटेरों का तांडव: विरोध करने पर स्वर्णकार को मारी गोली, दहशत का माहौल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 09, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.