निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर, कक्षाओं, प्रवेश द्वार, निकास मार्ग, छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था और आस-पास के क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया गया। टीम ने विद्यालय प्रबंधन से सुरक्षा संबंधी व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, विद्यालय समय में बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही, छात्राओं की समस्याओं तथा उनकी सुरक्षा को लेकर उठाए गए कदमों की जानकारी ली।
एएसपी प्रवेंद्र ने छात्राओं से भी बातचीत की और विद्यालय आने-जाने में होने वाली संभावित समस्याओं पर फीडबैक लिया। उन्होंने छात्राओं को निडर होकर अपनी बात रखने, किसी भी प्रकार की छेड़खानी या उत्पीड़न की घटना की तुरंत सूचना देने तथा अभया ब्रिगेड की हेल्पलाइन का उपयोग करने की अपील की।
अभया ब्रिगेड टीम ने विद्यालय के आसपास घूमने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई का संदेश देते हुए पुलिस की ओर से सुरक्षा का भरोसा दिलाया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की। मौके पर सदर थाना अध्यक्ष विमलेंदु कुमार, एसआई स्नेहा कुमारी, एसआई अलका, सिपाही खुशबू कुमारी और सिपाही स्मिता सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 06, 2025
Rating:


No comments: