दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा ने धूमधाम से मनाया 15वाँ स्थापना दिवस

दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा ने अपना 15 वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन अपर जिला समाहर्ता अरुण कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार एवम विद्यालय के प्रबंध निदेशक किशोर कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । 

कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों के द्वारा कई मनमोहक प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की गई । कार्यक्रम की शुरुवात गणेश वंदना से प्रारंभ हुई । अपने संबोधन में अपर समाहर्ता ने कहा कि यह विद्यालय अपने अल्प समय में ही शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में सफल रहा है । विद्यालय में आज लिफ्ट का भी उद्घाटन किया गया है और विद्यालय को समर्पित किया गया है यह कोशी कमिश्नरी का पहला स्कूल है जहाँ बच्चों के लिए ऐसी व्यवस्था की गई है । 

विद्यालय के प्रबंध निदेशक किशोर कुमार ने कहा कि दिसंबर 2010 में विद्यालय की स्थापना की गई थी। विद्यालय खोलने का उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने और आधुनिक शिक्षा प्रणाली से बच्चों को शिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया था जिसे विद्यालय ने पूरा किया है । बच्चें अनुशासित होकर पढ़ाई के साथ साथ अन्य करिकुलम एक्टिविटी में भी रुचि ले रहे हैं । 

विद्यालय की प्राचार्या डॉ वंदना कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय नित्य प्रतिदिन नए आयाम को छू रहा है । आज की प्रस्तुति ने यह साबित कर दिया है कि बच्चे में काफ़ी प्रतिभा होती है उसे आप किस दिशा में ले जाते हैं यह हम शिक्षकों पर निर्भर करता है । दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल अपने स्थापना वर्ष से ही बच्चों में नैतिक शिक्षा के साथ साथ खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम अन्य ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित करता रहा है । इस अवसर पर काफ़ी संख्या में अभिभावक बुद्धिजीवी और समाजसेवी उपस्थित रहे । 

कार्यक्रम का संचालन वर्ग नवम् का छात्र शौर्य प्रताप और वर्ग सप्तम की छात्रा काव्या किशोर ने संयुक्त रूप से किया । धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्राचार्या डॉ वंदना कुमारी ने किया ।

दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा ने धूमधाम से मनाया 15वाँ स्थापना दिवस दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा ने धूमधाम से मनाया 15वाँ स्थापना दिवस Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 13, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.