दर्दनाक सड़क हादसा: बैटरी ऑटो व ट्रैक्टर-ट्रेलर की टक्कर में किशोर की मौत

मुरलीगंज (मधेपुरा) : सोमवार देर रात करीब 8 बजे मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-107 से काशीपुर होते हुए कुमारखंड चंडीस्थान जाने वाली सड़क पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। हादसा चंडीस्थान से पहले रहटा–भवानीपुर जाने वाले मोड़ के समीप हुआ।

घटना के संबंध में मृतक के पड़ोसी विकास कुमार ने बताया कि बैटरी ऑटो रिक्शा से कुछ लोग मुरलीगंज स्टेशन की ओर जा रहे थे। इसी दौरान लक्ष्मीपुर चंडीस्थान मार्ग पर रहटा–भवानीपुर मोड़ के पास ईंट लदे ट्रैक्टर-ट्रेलर से साइड लेने के क्रम में बैटरी ऑटो की ट्रेलर से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बैटरी ऑटो सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया।

हादसे में ऑटो पर सवार अन्य लोग सुरक्षित बच गए, लेकिन बगल में बैठे अंशु कुमार (17 वर्ष), पिता अरुण मंडल, निवासी लक्ष्मीपुर चंडीस्थान गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके से गुजर रहे एक मोटरसाइकिल सवार की मदद से घायल अंशु को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. प्रफुल्ल कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही माता-पिता अस्पताल पहुंचे और बड़े पुत्र की असामयिक मौत से बदहवास हो गए। मृतक के चाचा ने बताया कि वह स्टेशन से किसी को लेने जा रहा था, इसी दौरान अंशु भी साथ चला गया था।

घटना की जानकारी मिलते ही मुरलीगंज के पुलिस पदाधिकारी मो. इमनाज मौके पर पहुंचे। साथ ही कुमारखंड थाना की पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई और पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है।


दर्दनाक सड़क हादसा: बैटरी ऑटो व ट्रैक्टर-ट्रेलर की टक्कर में किशोर की मौत दर्दनाक सड़क हादसा: बैटरी ऑटो व ट्रैक्टर-ट्रेलर की टक्कर में किशोर की मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 15, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.