सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 115वें स्थापना दिवस पर केपी कॉलेज में वृक्षारोपण

मुरलीगंज। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 115वें स्थापना दिवस के अवसर पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, मुरलीगंज शाखा द्वारा केपी कॉलेज, मुरलीगंज परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और हरित वातावरण को बढ़ावा देना रहा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा उपस्थित रहे। उन्होंने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़ न केवल पर्यावरण संतुलन बनाए रखते हैं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए भी जीवनदायिनी भूमिका निभाते हैं। ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है।

कार्यक्रम का नेतृत्व सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मुरलीगंज शाखा के शाखा प्रबंधक चंद्र भूषण ने किया। उन्होंने कहा कि बैंक सामाजिक दायित्वों के तहत पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा और समाज सेवा से जुड़े कार्यों में लगातार भागीदारी निभाता रहा है। स्थापना दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कर बैंक ने प्रकृति संरक्षण का संकल्प दोहराया है।

इस कार्यक्रम में बैंक के स्टाफ रोहित कुमार, निर्धन यादव, देवन कुमार, शिव कुमार एवं गुड्डू कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही बैंक के ग्राहकगण एवं कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने लगाए गए पौधों की देखभाल करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया।


सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 115वें स्थापना दिवस पर केपी कॉलेज में वृक्षारोपण सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 115वें स्थापना दिवस पर केपी कॉलेज में वृक्षारोपण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 15, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.