गुरुवार को राजद विधायक पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने मुख्य बाजार में सड़क किनारे प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर यह बातें कहीं.
- किसको बचाने में जुटा है सारा सिस्टम इसकी भी होनी चाहिए जांच-
प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा सारा सिस्टम किसी खास को बचाने में जुट गया है. आखिरकार साफ-साफ नंगी आंखों से गुणवत्ता से लेकर ढलान तक में गड़बड़ी दिखाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. उल्टे डराने के लिए फर्जी मुकदमा किया जा रहा है. यह बताता है कि किसी बड़े आदमी का संरक्षण घपला करने वाले तत्वों के साथ है.
- लकीर पीटने के लिए नहीं है बैठे शहरवासी, हो ठोस करवाई-
पूर्व मंत्री ने कहा रात रात भर घटिया निर्माण करके कार्यकारी एजेंसी बुडको एवं संवेदक शहर को बर्बाद करना चाह रहे हैं. सरकार एवं प्रशासन जान ले शहर वासी लकीर पीटने के लिए बैठे हुए नहीं है. आनन फानन में किया जा रहा घटिया निर्माण कार्य को रोकते हुए उच्च स्तरीय एजेंसी से सभी बिंदु पर जांच करके कार्रवाई होनी चाहिए तमाम घटिया निर्माण को तोड़कर दुरुस्त किया जाए एवं नाला का ढलान मेंटेन सही किया जाए.
- मुख्य मुद्दा से ध्यान भटकने के लिए की गई है साजिश-
- जनहित में भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने पर शासन और प्रशासन के दबाव में की गई मुकदमा सिर्फ विधायक पर नहीं आम नागरिकों पर है।
प्रो चंद्रशेखर ने कहा नाला का निर्माण प्राक्कलन के हिसाब से हो रहा है या नहीं.जल निकासी के लिए ढलान की स्थिति क्या है. पूर्णिया गोला चौक में पिछले 20 बरस से हल्की सी बारिश में झील में बदल जाता है उससे मुक्ति मिलेगी कि नहीं. महागठबंधन सरकार द्वारा स्वीकृत स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज योजना से मधेपुरा नगर की तस्वीर बदलेगी या ठेकेदार-अफसर शाही के लूट का साधन बन कर रह जाएगा इन बिंदुओं पर चर्चा करने की जगह लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है. रविवार रात की जो घटना बताई जा रही है तो वह घटिया निर्माण के शिकायत पर स्थानीय लोगों के साथ वहां पहुंचे थे .सबके सामने जब देखा गया तो पुराने नाले मैं किसी तरह से छड़ फंसा कर ढलाई करने की तैयारी हो रही थी. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और बताया कि रात में काम करने का नया मॉडल चल रहा है ताकि लोग ना देख सके और ना ही कोई आपत्ति जता सके. सोमवार को उस स्थल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया और मधेपुरा के न्याय प्रिय जनता के सामने जब पीसीसी ढलाई वाले नाले मैं उतरे तो जूता ढलाई में धंस गया. मुकदमा करने वाले जान ले यह पब्लिक है जो सब जानती है.
उन्होंने दोहराया कि गुणवत्तापूर्ण एवं सही ढलान के साथ नाला बने यह जिम्मेदारी मधेपुरा के सभी दलों के नेता एवं नागरिक की है. चुनाव से पहले भी उन्होंने इसके लिए आवाज उठाई थी. मधेपुरा की जनता ने उनकी पहल को सराहा है और उन्हें वोट देकर विधायक बनाया है. एक विधायक के तौर पर वह पूरी ताकत के साथ कार्य को सही तरीके से मूर्त रूप दिलाने का प्रयास करेंगे.
-चरणबद्ध चलेगा आंदोलन नरक नहीं बनने देंगे शहर को-
पूर्व मंत्री ने ऐलान किया कि शहर को नर्क बनने से बचाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा. घटिया नाला निर्माण सहित सभी स्थानीय मुद्दे को शामिल करते हुए 11 दिसंबर को धरना दिया जाएगा. उसके बाद घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन के तहत हर चौक चौराहे पर प्रदर्शन किया जाएगा. उच्च स्तरीय स्वतंत्र एजेंसी से जांच एवं करवाई होने तक यह संघर्ष जारी रहेगा।
इस अवसर पर पूर्व मुख्य पार्षद राजद के वरीय नेता विजय कुमार विमल ने सदर विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर पर हुए मुकदमा पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के दबाव में प्रशासन का यह कुकृत नहीं सहेंगे। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि भाजपा नीति सरकार जन आंदोलन को दबाने के लिए तरह-तरह की तिकरमें कर रही है, उन्होंने कहा कि सदर विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर पर हुए मुकदमा वापस ले नहीं तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। नगर उपाध्यक्ष पुष्पलता देवी ने कहा कि मधेपुरा शहर के नारकीय स्थिति के लिए मुख्य पार्षद और राज्य की सरकार है जिम्मेवार । माकपा के वरीय नेता गणेश मानव ने कहा कि शासन और प्रशासन जन विरोधी है, महागठबंधन पूरी एकता के साथ लड़ेंगे और जीतेंगे। कांग्रेस के युवा नेता निशांत यादव ने कहा कि तुम कुछ भी कर लो मधेपुरा में नाला निर्माण में हुई धांधली के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा ।
इस अवसर पर राजद नेता आलोक कुमार मुन्ना , तेज नारायण यादव, सुरेश कुमार यादव, गोपाल यादव ,धीरेंद्र यादव, विकास मंडल, अमरेंद्र यादव, मुन्ना यादव, बलटन यादव, योगेंद्र राम आदि उपस्थित थे ।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 27, 2025
Rating:


No comments: