कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की प्रारूप निर्वाचक सूची के प्रकाशन पर समीक्षा बैठक आयोजित

मधेपुरा, 27 नवम्बर 2025 ─ बिहार विधान परिषद के कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की प्रारूप निर्वाचक सूची के प्रकाशन के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में बताया गया कि दावा–आपत्ति दाखिल करने की तिथि 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2025 तक निर्धारित है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 06 नवम्बर 2025 तक प्राप्त प्ररूप–18 के आधार पर प्रारूप

निर्वाचक सूची प्रकाशित की गई है तथा इसकी प्रति सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी गई है।

मधेपुरा जिले में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पुरुष मतदाता 5699, महिला मतदाता 1811, कुल 7510 मतदाता हैं।

उप निर्वाचन पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रारूप सूची के विरुद्ध 10 दिसम्बर 2025 तक दावा–आपत्ति दर्ज की जा सकती है।

नाम जोड़ने हेतु प्ररूप–18,

किसी निर्वाचक के विरुद्ध आपत्ति हेतु प्ररूप–7,

प्रविष्टि सुधार या मतदान केन्द्र परिवर्तन हेतु प्ररूप–8 में आवेदन देना होगा।

दावा–आपत्तियाँ संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में दी जा सकती हैं। प्राप्त आपत्तियों पर नोटिस जारी कर तामिला सुनिश्चित की जाएगा ।

निर्वाचक सूची की अर्हता तिथि 01.11.2025 है।

आवेदक का स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में सामान्य निवास होना आवश्यक है।

01.11.2022 से पूर्व किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष योग्यता प्राप्त होना अनिवार्य है।

आवेदन के साथ डिग्री/डिप्लोमा का मूल या विधिवत सत्यापित प्रति संलग्न करना आवश्यक है।

डाक से भेजे गए व्यक्तिगत आवेदन स्वीकार्य होंगे, परंतु बल्क में भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

एक ही परिवार के सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से फार्म-18 जमा करना बल्क नहीं माना जाएगा, परंतु प्रमाण पत्रों की मूल प्रति प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।




कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की प्रारूप निर्वाचक सूची के प्रकाशन पर समीक्षा बैठक आयोजित कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की प्रारूप निर्वाचक सूची के प्रकाशन पर समीक्षा बैठक आयोजित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 27, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.