होली क्रॉस प्लस टू विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता जुनून का हुआ आयोजन


स्थानीय होली क्रॉस +2 विद्यालय NH -107, चकला चौक, मधेपुरा में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन के उपलक्ष्य मे दिनांक 25 नवंबर को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता जुनून का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य डॉक्टर वंदना कुमारी, सचिव डॉक्टर गजेंद्र कुमार एवम् प्राचार्य सुरेश कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहणकर उद्घाटन किया।

 विद्यालय प्राचार्य डॉक्टर वंदना कुमारी एवं सचिव डॉक्टर गजेंद्र कुमार मशाल जलाकर कक्षा 10 के छात्र पीयूष कुमार के द्वारा मशाल दौड़ से खेल का आगाज किया। खेल कूद प्रतियोगिता में वर्ग नर्सरी से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए 50 मीटर, 75 मीटर,100 मीटर, 400 मीटर,800 मीटर रेस, रिले रेस लंबी कूद, गोला फेक, भाला फेंक कबड्डी,खो-खो, बैडमिंटन आदि प्रतियोगिता दिनांक 25 नवंबर और 26 नवंबर को हुआ। समापन दिवस 26 नवंबर को सभी सफल छात्र-छात्राओं को विभिन्न खेलों में प्रथम स्थान,द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान को गोल्ड, सिल्वर कान्स्य मेडल से सम्मानित किया गया।सभी खेलों को तीन भागों में प्रथम से पंचम्, 6 से 8 एवं 9से 12वीं कक्षा समूह में बांटा गया।

प्रथम से पंचम वर्ग में चैंपियन रहे आयुष्मान किसकू -कक्षा 4( पिता राजू किसकू) ने सर्वाधिक 15 अंक लाया उन्हें प्राचार्य और सचिव ने कैरम बोर्ड उपहार स्वरूप दिया।

वर्ग 6 से 8 ग्रुप में चैंपियन रही कशिश कुमारी (कक्षा 7 पिता संजीव कुमार) सर्वाधिक अंक 26 प्राप्त किया उन्हें प्राचार्य और सचिव रेंजर साइकिल उपहार स्वरूप दिया। वर्ग 9 से 12वीं ग्रुप में लवली कुमारी (वर्ग -10 पिता - मनोज कुमार) ने सर्वाधिक अंक 28 लाया और उन्हें प्राचार्य सचिव ने रेंजर साइकिल उपहार स्वरूप दिया।

800 मीटर रेस में कक्षा दसवीं के हर्ष बाबू, हिमांशु राज प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्वर्ण रजत और कांस्य पदक प्रदान किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर वंदना कुमारी ने कहा कि खेलकूद बच्चों के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसे विद्यालय और घर में निरंतर शारीरिक गतिविधि के माध्यम से हम बच्चों को स्वस्थ और खुश रख सकते हैं और उन्होंने चैंपियन अवार्ड जीतने वाले लवली कुमारी कशिश प्रिया और आयुष्मान को तथा सभी खिलाड़ियों को बधाई दिया।

सचिव डॉक्टर गजेंद्र कुमार ने बताया कि साइकिल देने का उद्देश्य है कि बच्चे वह साइकलिंग करें सबसे अच्छा व्यायाम साइकिल होता है और साइकिल जीवन को एक गति देने की प्रक्रिया है जिसे वह जीवन में और अपनी ऊंचाई को प्राप्त करें इसी शुभकामनाओं के साथ सफल छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि होली क्रॉस विद्यालय में बच्चों के खेलकूद में जीतने के बाद उनके चेहरे पर खुशी देखी जा रही है। अन्य बच्चों ने भी मेहनत किया उन्हें भी प्रोत्साहित किया गया। समापन समारोह में सुरंजन कुंडू के गीत- खेलो होली क्रॉस जीतो होली क्रॉस आसामी सिंगर जुबिन गर्ग के गाए गीतों से सबके मन को मोहित किया । विद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षिकाओं ने भरपूर सहयोग दिया और उनके परिश्रम से विद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सका है. इस अवसर पर प्रिंस कुमार (कक्षा 10 ) को फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए सम्मानित किया गया । हिमांशु वर्ग दसवीं के छात्र को जो दूसरे स्थान पर रहे उन्हें 501 रुपए की राशि और बैडमिंटन देकर सम्मानित किया गया. खेल प्रशिक्षक प्रदीप हाजरा और जयकुमार की सराहनीय भूमिका रही।सभी ऑफिशियल कबड्डी के अंकित आनंद, बैडमिंटन में राशि और भाग्यमणि को सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।
होली क्रॉस प्लस टू विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता जुनून का हुआ आयोजन होली क्रॉस प्लस टू विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता जुनून का हुआ आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 26, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.