मधेपुरा में राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण शिविर एवं चयन ट्रायल शुरू

मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र कामेश्वर मध्य विद्यालय परमानपुर के प्रांगण में बेगूसराय के तेघरा में 15 से 17 नवम्बर 2025 तक सीनियर पुरुष /महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा  है।

इस  आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मधेपुरा जिला पुरुष एवं महिला वर्ग की टीम चयन हेतु प्रशिक्षण शिविर सह चयन ट्रायल आज से आरंभ हो गया। यह शिविर कामेश्वर मध्य विद्यालय, परमानपुर के खेल मैदान में आयोजित किया जा रहा है।

शिविर में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खेल प्रशिक्षकों ने बताया कि शिविर के दौरान खिलाड़ियों को फिटनेस, तकनीक और खेल की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मधेपुरा जिला हैंडबॉल संघ के सचिव दीपक प्रकाश रंजन ने बताया कि प्रदर्शन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन कर मधेपुरा जिला टीम का गठन किया जाएगा, जो आगामी राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।

जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष राजनन्दन कुमार  ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करना है ताकि वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा सकें। कामेश्वर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश झा ने कहा की मेरे विद्यालय के खेल मैदान  में इस तरह का खेल होने से बच्चों मै खेल प्रति जागृत होने के साथ-साथ बच्चे का शारीरिक और मानसिक विकास होने के साथ-साथ वह जल्द बीमार नहीं पड़ते हैं और वे अच्छे से पढ़ाई भी करते हैं।शिविर का संचालन अनुभवी  सीनियर खिलाड़ी अमर कुमार एवं रूपक रंजन की देखरेख में किया जा रहा है।



मधेपुरा में राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण शिविर एवं चयन ट्रायल शुरू मधेपुरा में राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण शिविर एवं चयन ट्रायल शुरू Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 12, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.