नदी में डूबे अधेड़ व्यक्ति का शव छह दिन बाद झाड़ी में फंसा मिला

कुमारखंड थाना क्षेत्र के रौता स्थित नल के समीप गत शुक्रवार को मछली पकड़ने के दौरान सूरसर नदी में डूबे अधेड़ व्यक्ति का शव छह दिन बाद बुधवार को मिला। बताया गया कि शव डूबने वाले स्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर बिशनपुर कोड़लाही पंचायत के भित्ता टोला के समीप नदी के झाड़ी में फंसा हुआ पाया गया।

ग्रामीणों ने देखा कि नदी में एक शव फूलकर तैर रहा है। इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीण यदुवंशी कुमार ने कुमारखंड थाना को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष रंजन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला। शिनाख्त रौता निवासी गोविंद ऋषिदेव के रूप में की गई। डूबने की घटना के बाद तीन दिनों तक एसडीआरएफ की टीम ने थानाध्यक्ष रंजन कुमार की देखरेख में नदी में व्यापक तलाशी अभियान चलाया था, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली थी। छह दिन बाद तेज धारा के कारण शव बहकर दूर बिशनपुर कोड़लाही के पास आकर झाड़ी में फंस गया।थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं सीओ आकांक्षा ने कहा कि शव मिलने की सूचना पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

नदी में डूबे अधेड़ व्यक्ति का शव छह दिन बाद झाड़ी में फंसा मिला नदी में डूबे अधेड़ व्यक्ति का शव छह दिन बाद झाड़ी में फंसा मिला Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 12, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.