ग्रामीणों ने देखा कि नदी में एक शव फूलकर तैर रहा है। इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीण यदुवंशी कुमार ने कुमारखंड थाना को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष रंजन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला। शिनाख्त रौता निवासी गोविंद ऋषिदेव के रूप में की गई। डूबने की घटना के बाद तीन दिनों तक एसडीआरएफ की टीम ने थानाध्यक्ष रंजन कुमार की देखरेख में नदी में व्यापक तलाशी अभियान चलाया था, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली थी। छह दिन बाद तेज धारा के कारण शव बहकर दूर बिशनपुर कोड़लाही के पास आकर झाड़ी में फंस गया।थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं सीओ आकांक्षा ने कहा कि शव मिलने की सूचना पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 12, 2025
Rating:

No comments: