अभ्यर्थी एवं मतगणना अभिकर्ता के प्रवेश हेतु प्रवेश द्वार बनाया गया है। उन्हें प्राधिकार पत्र के साथ ही नियमानुसार प्रवेश दी जाएगी।
मतगणना परिसर में तीन स्तरों पर जाँच की व्यवस्था की गई है । इन स्तरों के कुल 105 बिन्दुओं पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
बिना पास के इंट्री पर पूर्णतः प्रतिबंध है।
मतगणना दिनांक -14-11-2025 को प्रातः 08:00 बजे से प्रारंभ होगा। कोई भी प्रत्याशी अपने साथ सुरक्षा गार्ड लेकर मतगणना हाल/परिसर में प्रवेश नहीं करेंगे। मतगणना केंद्र के अंदर किसी भी व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन अथवा अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
मीडिया हेतु अलग कक्ष बनाया गया है। बिना प्राधिकार पत्र के मीडिया के प्रतिनिधियों का प्रवेश निषेध रहेगा। मीडिया को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप ही कवरेज की अनुमति होगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह द्वारा आमजनों से अपील किया गया कि वे मतगणना केन्द्र पर भीड़ नहीं लगाएँ, अपने घर पर टेलीविजन में मतगणना से संबंधित समाचार देख सकते हैं।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 13, 2025
Rating:


No comments: