कार्यक्रम में डाककर्मियों एवं अतिथियों ने कुमार गौरव को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। बताया गया कि उनका तबादला पटना किया गया है, जबकि भागलपुर आर ओ कार्यालय में कार्यरत सूरज लाल भारती को मुरलीगंज का नया डाक निरीक्षक नियुक्त किया गया है।
वक्ताओं ने कहा कि कुमार गौरव ने अल्प अवधि में ही डाक विभाग की जनोपयोगी सेवाओं को आम लोगों तक पहुँचाने में सराहनीय योगदान दिया। उनके व्यवहार, कार्यकुशलता और नेतृत्व क्षमता की चर्चा हमेशा डाककर्मियों के बीच रही। नए निरीक्षक सूरज लाल भारती ने कहा कि वे अपने पूर्ववर्ती अधिकारी की कार्यशैली से प्रेरणा लेकर सेवाओं को और अधिक सुलभ और पारदर्शी बनाएंगे।
समारोह में सौरभ सनी, संतोष कुमार, नवीन कुमार, प्रशांत कुमार सहित कई डाककर्मी उपस्थित रहे।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 13, 2025
Rating:


No comments: