लायंस क्लब मुरलीगंज ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली — “पहले मतदान, फिर जलपान” का दिया संदेश

मुरलीगंज: आगामी 6 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को लायंस क्लब मुरलीगंज की ओर से शहर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत गोलबाजार स्थित श्रीराम मंदिर ठाकुरबाड़ी परिसर से हुई, जिसका नेतृत्व क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अनंत कुमार ने किया।

रैली श्रीराम मंदिर से निकलकर हॉट बाजार, मिडल चौक, दुर्गा मंदिर चौक, महावीर चौक, हरिद्वार चौक होते हुए गौतम शारदा पुस्तकालय पर जाकर समाप्त हुई। पूरे मार्ग में रैली में शामिल लोगों ने उत्साहपूर्वक नारे लगाकर आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया।

रैली में “पहले मतदान, फिर जलपान”, “वोट है अधिकार हमारा, इससे ही होगा देश हमारा प्यारा”, “एक वोट, एक जिम्मेदारी — बदलें बिहार की तस्वीर सारी”, “मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं” जैसे प्रभावशाली नारों से शहर का माहौल गुंजायमान हो उठा।

लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर मतदान के महत्व का संदेश दिया और नागरिकों से 6 नवंबर को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की।

इस मौके पर लायंस क्लब मुरलीगंज के अध्यक्ष प्रणय कुमार साहा, सचिव डॉ. रोहित भगत, कोषाध्यक्ष किशोर कुमार चौधरी, सदस्य अनिल भूत, मिट्ठू भगत, उदय चौधरी, मनोज भगत, पुष्पलता कुमारी, विकाश आनंद समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रैली का उद्देश्य लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर “हर वोट से बदलाव लाने” का संदेश देना था।

लायंस क्लब मुरलीगंज ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली — “पहले मतदान, फिर जलपान” का दिया संदेश लायंस क्लब मुरलीगंज ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली — “पहले मतदान, फिर जलपान” का दिया संदेश Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 03, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.