रैली की शुरुआत सीएचसी परिसर से हुई, जो मिडिल चौक, हरिद्वार चौक, गोल बाजार और हाट बाजार होते हुए पुनः अस्पताल परिसर में संपन्न हुई। इस दौरान चिकित्सा कर्मियों, सेविकाओं, सहायिकाओं और आशा दीदियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और शहरवासियों को मतदान के लिए प्रेरित किया।
रैली में प्रतिभागियों ने नारे लगाए —
“वोट देकर कर्तव्य निभाएं, लोकतंत्र को मजबूत बनाएं”,
“अपना कर्तव्य निभाएंगे, सबसे पहले मतदान कराएंगे।”
कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को 6 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान में शत–प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करना था।
सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने कहा, “लोकतंत्र की मजबूती हर नागरिक के एक-एक वोट से होती है। अतः सभी लोग मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।”
इस मौके पर प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक राजीव कुमार, मो. अशफाक, स्टाफ नर्स विकेश कुमार, सीएचओ प्रणव कुमार, निवास कुमार, मोनिका कुमारी, कल्पना भारती, कुमकुम कुमारी, नीतू कुमारी, गुड़िया कुमारी, मुदिता कुमारी, पूनम देवी, शबनम देवी, रीना देवी, आकृति कुमारी, पूजा देवी, कंचन कुमारी सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी और आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
सीएचसी परिवार ने जनसामान्य से अपील की —
“लोकतंत्र की रक्षा का सबसे बड़ा हथियार आपका वोट है — इसे व्यर्थ न जाने दें।”
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
November 03, 2025
 
        Rating: 


No comments: