छात्रों के हित के लिए ABVP ने BNMU प्रशासन को सौंपा चार सूत्री मांग पत्र

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की मधेपुरा इकाई ने  बीएनएमयू कुलसचिव प्रो अशोक कुमार ठाकुर को छात्र हितों के चार महत्वपूर्ण मांगों के लेकर एक ज्ञापन सौंपा है।

अभाविप के विभाग संयोजक सौरभ यादव, जिला संयोजक नवनीत सम्राट एवं प्रान्त विश्वविद्यालय कार्य सह संयोजक आमोद आनंद ने मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकित लगभग हजारों स्टूडेंट्स का पंजीयन (रेजिस्ट्रेशन) नहीं हो पाया है, इसलिए पंजीयन तिथि अविलंब विस्तारित किया जाय एवं विलंब शुल्क पूर्व की भांति ₹200 किया जाए । पीजी सेशन 2025 - 2027 में बचे हुए सीटों पर ऑन स्पॉट नामांकन लिया जाय। साथ ही नए आवेदक को भी आवेदन करने का मौका दिया जाय। स्नातक सत्र 22-25 में प्रोमोटेड स्टूडेंट्स को परीक्षा-प्रपत्र भरने की तिथि जारी किया जाय। परीक्षा विभाग द्वारा पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सेशन 2025-27 के परीक्षा प्रपत्र की अधिसूचना को वापस लेते हुए पहले नामांकन प्रक्रिया पूर्ण की जाए एवं 75% उपस्थिति और सीआईए  परीक्षा को अनिवार्य किया जाए।


छात्रों के हित के लिए ABVP ने BNMU प्रशासन को सौंपा चार सूत्री मांग पत्र छात्रों के हित के लिए ABVP ने BNMU प्रशासन को सौंपा चार सूत्री मांग पत्र Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 24, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.