मधेपुरा के रितेश बने फिडे आर्बिटर, अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) ने प्रदान की प्रतिष्ठित उपाधि

मधेपुरा के रितेश कुमार को अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) द्वारा फिडे आर्बिटर (FIDE Arbiter) की उपाधि प्रदान की गई है। यह सम्मान उन्हें तृतीय फिडे काउंसिल की बैठक में उनके आवेदन को स्वीकृति मिलने के बाद प्राप्त हुआ।

फिडे आर्बिटर बनने की प्रक्रिया में रितेश ने अपने तीन नॉर्म्स सफलतापूर्वक पूरे किए थे। पहला नॉर्म उन्होंने अक्टूबर 2024 में सरायकेला-खरसावां, जमशेदपुर में आयोजित प्रथम बिरसा मुंडा मेमोरियल ऑल इंडिया ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में हासिल किया था। इसके बाद दूसरा और तीसरा नॉर्म दिसंबर 2024 में भुवनेश्वर में आयोजित 15वीं ओडिशा ओपन इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर टूर्नामेंट के दौरान पूरा किया। साथ ही उन्होंने जून 2025 में आयोजित फिडे आर्बिटर परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी, जिसके बाद काउंसिल बैठक में उनका टाइटल आधिकारिक रूप से स्वीकृत हुआ।

रितेश कुमार मधेपुरा के पहले ऐसे शतरंज निर्णायक बने हैं जिन्हें FIDE द्वारा यह अंतरराष्ट्रीय उपाधि प्रदान की गई है। वे वर्तमान में मधेपुरा जिला शतरंज संघ के संयुक्त सचिव के पद पर भी कार्यरत हैं। संघ ने उनकी इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

मधेपुरा जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार, सचिव अनुज कुमार यादव, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार, डॉ. संतोष प्रकाश, डॉ. खुशबु प्रकाश, डॉ. ओ.पी. मुन्ना, इंजीनियर रविन्द्र यादव एवं अन्य सदस्यों ने रितेश कुमार को हार्दिक बधाई दी है।

मधेपुरा के रितेश बने फिडे आर्बिटर, अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) ने प्रदान की प्रतिष्ठित उपाधि मधेपुरा के रितेश बने फिडे आर्बिटर, अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) ने प्रदान की प्रतिष्ठित उपाधि Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 23, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.