छापेमारी में हथियारों का जखीरा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के शाहजादपुर और नयानगर गांव में सोमवार की रात पुलिस ने हथियार तस्कर के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। पुलिस के छापेमारी में हथियारों का जखीरा बरामद किया गया। पुलिस ने तीन तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों ने कारोबार कबूल कर लिया है। 

इस मामले में विशेष जांच शुरू कर दिया गया है। हथियार तस्करी का तार खगड़िया और मुंगेर से जुड़ा हुआ है। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से हथियार की बिक्री की जाती थी। इंटरनेट मीडिया पर हथियार की तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। एसपी संदीप सिंह ने बताया कि 24 नवंबर को उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत शाहजादपुर गांव वार्ड संख्या चार के चंद्रहास सिंह के पुत्र विराट कुमार सिंह का हाथ में लिए अवैध हथियार एक देशी कार्बाइन के साथ इंटरनेट मीडिया पर फोटो प्रसारित हो रहा था। जिसका फोटो जिला आसूचना ईकाइ के द्वारा उपलब्ध कराया गया। जिसके सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु उनके (एसपी) द्वारा उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुनि सह थानाध्यक्ष उदाकिशुनगंज एवं पुलिस पदाधिकारी तथा जिला सूचना इकाई के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी का एक टीम गठित किया गया। टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी द्वारा इंटरनेट मीडिया पर वायरल फोटो को लेकर विराट कुमार सिंह के घर पर छापामारी किया गया। 

छापामारी के दौरान पूछताछ किया गया तो इनके द्वारा बताया गया कि यह हथियार उसने अपने दोस्त नयानगगर गांव के बिरेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र अंजय कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, गोपाल कुमार सिंह के पुत्र अमन कुमार सिंह के साथ रतवारा थाना क्षेत्र के बड़गांव के पवन कुमार सिंह से लेकर बेचने के लिए लाए है।  हथियार अभी अभी नयानगगर गांव के अंजय कुमार सिंह उर्फ छोटु सिंह के घर मे छुपा कर रख दिया हूं। वहां पर विराट ने पुलिस को बताया कि साथ लेकर चलने पर हथियार बरामद हो सकता है। पकड़ाये व्यक्ति विराट कुमार सिंह को पुलिस अभिरक्षा में लेकर अंजय कुमार सिंह उर्फ छोटु सिंह के घर पर छापामारी किया गया तो इनके घर से भाड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुआ। पुलिस बरामद सभी हथियार जब्त कर लिए।बरामद हथियार में लोहे का बना दो देशी कट्टा, एक देशी दो नाली बंदूक, एक लोहे का बना देशी मास्केट, दो देशी राईफल, एक लोहे का बना देशी कारबाईन मैंगजीन सहित, एक कारबाईन के खाली मैगजीन, एक काला रंग बिण्डोलीया जिसमें 17 जिंदा कारतूस, एक काला रंग का बैग में पांच जिंदा कारतूस एवं पांच खोखा, तीन एंड्राउड मोबाईल है। 

इस मामले में शाहजादपुर गांव के विराट कुमार सिंह और नयानगर गांव के अंजय कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, अमन सिंह को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि इस संदर्भ में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। एक अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। वहीं तस्करों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। 

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी हथियार का कारोबार करता था। यह अंतरजिला का मामला है। खगड़िया और मुंगेर जिले से हथियार की खरीद की जाती थी। जिसे आसपास के ज़िले में बिक्री की जाती थी। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि अबतक कितने लोगों के पास हथियार की बिक्री की गई है। एसपी ने बताया कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से खरीदार इन लोगों से जुड़ते थे। यह मधेपुरा पुलिस की बड़ी कामयाबी है। छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार, दारोगा विक्की रविदास, रमेश प्रसाद यादव, जिला आसूचना इकाई टीम व थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)
छापेमारी में हथियारों का जखीरा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार छापेमारी में हथियारों का जखीरा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 25, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.