सीएस ने अस्पताल में दवा की उपलब्धता, चिकित्सकों की ड्यूटी चार्ट, जननी वार्ड की व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, दवा भंडारण कक्ष, कोल्ड चैन और ओपीडी की सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों एवं डॉक्टरों की उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया और मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया।
निरीक्षण के बाद सीएस डॉ. ठाकुर प्रखंड क्षेत्र के पुरैनी पंचायत के सरहदगति स्थित अन्य पिछड़ा वर्ग आवासीय +2 विद्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने विद्यालय प्राचार्य डॉ. मनमोहन मिश्रा से छात्रों के स्वास्थ्य और हेल्थ कार्ड की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान भोजनालय एवं स्वच्छता व्यवस्था का भी जायजा लिया और शिक्षकों को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदान की।मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वरुण कुमार, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. वेदप्रकाश गुप्ता, डॉ. रमण कुमार, बीएचएम कुमार धनंजय, लेखपाल मनोज कुमार, बीएनएमई अमित कुमार, डीईओ मुजाहिद आलम, फार्मासिस्ट सुब्रत दास समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
निरीक्षण को लेकर सीएचसी परिसर और विद्यालय दोनों जगहों पर सक्रियता का माहौल देखने को मिला।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: