प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइपास का एक हिस्सा अधूरा है और केवल एक तरफ की सड़क से वाहनों का आवागमन हो रहा है। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार तीनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत सीएचसी मुरलीगंज लाया गया। वहां आपातकालीन कक्ष में मौजूद डॉ. मुकेश पांडे और डॉ. राजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों महिलाओं के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि युवक के पैर में गहरी चोट लगी है।
घायलों की पहचान मुरलीगंज थाना क्षेत्र के तमौट परसा पंचायत वार्ड संख्या 8 निवासी मोहम्मद यूनुस के पुत्र मो. दिलशाद (19) के रूप में हुई है, जो बाइक चला रहा था। बाइक पर उनके साथ गांव की ही आशा देवी (40) और गौरी देवी (55) सवार थीं। तीनों पेट्रोल पंप से तेल भरवाकर अपने घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर गाड़ियों की तेज रफ्तार और अधूरे बाइपास निर्माण पर नाराजगी जताई। लोगों का कहना है कि अधूरे और असुरक्षित सड़क निर्माण के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

No comments: