मौके पर उप प्रमुख नगीना देवी ने कहा कि इस सुदूर ग्रामीण इलाके में स्वास्थ्य केंद्र नहीं रहने से ग्रामीणों को इलाज कराने के लिए कुमारखंड अस्पताल जाना पड़ता था। केंद्र खुलने से लोगों को अब स्थानीय स्तर पर ही स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। उन्होंने इसके लिए सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वरुण कुमार और स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार धनंजय को बधाई दी।
बीएचएम कुमार धनंजय ने बताया कि लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसके लिए उप स्वास्थ्य केंद्र प्रतिदिन खुलेगा। मौके पर सीएचओ महान मीणा, एएनएम करिश्मा कुमारी, अंजनी कुमारी और प्रियंका कुमारी ने 70 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर दवा और परामर्श दिया।
कार्यक्रम में बीसीएम उपेंद्र कुमार अमर, डीईओ मो. मुजाहिद आलम, आशा कार्यकर्ता प्रियंका कुमारी, सोहाग कुमारी, नीलम देवी, सेविका बंदना कुमारी, उप प्रमुख प्रतिनिधि रौशन कुमार, पूर्व सरपंच धुरुवेद्र कुमार यादव, दिलीप कुमार यादव, मनीष कुमार, गणेश कुमार, अनिकेत राज, अनमोल शर्मा, अनंकित कुमार, विमल कुमार, राज कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।
(एइपोर्ट: मीना कुमारी/मधेपुरा टाइम्स)

No comments: