मधेपुरा डीएम ने किया आलमनगर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित पंचायत का दौरा

आलमनगर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित पंचायत के विभिन्न टोला मोहल्ला का दौरा कर मधेपुरा जिला पदाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित गांव एवं  एवं प्रभावित परिवारों के लिए चल रहे सामुदायिक किचन का निरीक्षण कर जायजा लिया.

 गंगापुर पंचायत के कुम्हरावासा में चल रहे समुदाय किचन का जायजा लेने जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह मोटर बोट से पहुंचे जहां भोजन की व्यवस्था एवं शिविर में स्वास्थ्य सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कई दिशा निर्देश दिए.

वहीं उपस्थित बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच सूखा राशन का भी वितरण किया इसके बाद गंगापुर पंचायत के ही अटगामा टोला स्थित  मध्य विद्यालय अठगामा टोला में चल रहे सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया. वहीं क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित परिवार के लोगों के द्वारा जिला पदाधिकारी के समक्ष फसल क्षति एवं सहायता राशि को लेकर गुहार लगाया और अपनी समस्याओं से रूबरू कराया. कुम्हारा बासा के स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा जिला पदाधिकारी के समक्ष यातायात को लेकर हो रही परेशानी के बारे में अवगत कराते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अभी तो पानी है, नाव से किसी तरह आ जाते हैं और चले जाते हैं. परंतु सूखा के समय में भी इस गांव तक आने के लिए सड़क नहीं रहने की वजह से काफी परेशानी होती है जिस पर जिला पदाधिकारी के द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द ही इस समस्या से भी निजात दिलाने का प्रयास करेंगे.

वहीं इस दौरान उन्होंने बताया कि मधेपुरा जिला में कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने की वजह से आलमनगर और चौसा प्रखंड के निचले इलाके वाले पंचायत के कई टोला मोहल्ला बाढ़ से प्रभावित हुआ है. दोनों प्रखंडों में 39 नाव चल रही है. जो टोला पूर्ण रूप से घिर गया है वैसे और आलमनगर और चौसा प्रखंड में आज तक कुल 13 सामुदायिक किचन चालू कराया गया है. वहीं दोनों प्रखंड में कुल मिलाकर 1700 सूखा राशन के पैकेट का वितरण अब तक कराया जा चुका है. शेष प्रभावित परिवार को भी दिया जाएगा. वहीं जी आर की राशि और क्षेत्र में समुदाय किचन की मांग है उसका अवलोकन किया जा रहा है अभी तक यहां से पहले बिहार में जिन जिलों में बाढ़ आया था उसके लिए सरकार के द्वारा घोषणा की गई है. मधेपुरा में बाढ़ की दस्तक देर से आई, जिसका अवलोकन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं इस दौरान मधेपुरा ए डी एम, अनुमंडल पदाधिकारी पंकज घोष, अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी, थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा सहित कई पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)

मधेपुरा डीएम ने किया आलमनगर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित पंचायत का दौरा मधेपुरा डीएम ने किया आलमनगर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित पंचायत का दौरा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 21, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.