रोटरी क्लब द्वारा सर्वाइकल कैंसर जागरूकता और बचाव हेतु एचपीवी टीकाकरण अभियान

स्थानीय हाॅली क्रॉस स्कूल में गुरूवार को सर्वाइकल कैंसर जागरूकता और बचाव हेतु एचपीवी टीकाकरण अभियान का रोटरी क्लब द्वारा आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर रोटरी  क्लब के अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार और क्लब सचिव डॉक्टर राकेश रोशन, रोटेरियन स्त्री रोग विशेषज्ञ  डॉक्टर पी प्रियदर्शनी, रोटेरियन विधान चंद्र एवं रोटेरियन मुकेश कुमार के उपस्थिति में विद्यालय के 9 वर्ष से 14 वर्ष के छात्राओं के बीच सर्वाइकल कैंसर से जागरूकता और बचाव हेतु सभी बालिकाओं को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। 

इस अवसर पर विद्यालय की अलूमिनी डॉक्टर श्रीति राज ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल जाने वाली 9 से 14 वर्ष की छात्राओं के लिए  सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु एचपीवी टीका उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए बेस्ट उपहार है इसे आप अवश्य लें। वहीं रोटेरियन डॉक्टर पी प्रियदर्शनी ने सभी बालिकाओं को विस्तार से इस बारे में समझाया स्वच्छता संतुलित आहार योग व्यायाम अच्छी नींद सभी को मिलाकर आप एक हेल्दी लाइफस्टाइल स्वस्थ जीवन शैली बनाएं और अपना तथा आने वाली पीढियां को स्वस्थ समाज बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दें।

 डॉक्टर बंदना कुमारी प्राचार्य हॉली क्रॉस स्कूल परिवार की ओर से रोटरी क्लब के सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और उसके पश्चात मधेपुरा सदर अस्पताल से डॉक्टर विपिन कुमार की नेतृत्व में सर्वाइकल कैंसर के टीका बच्चों के बीच दिए गए कुल 60 बच्चियों को टीकाकरण किया गया और यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। वह निशुल्क है बाजार में 6000 से 8000  तक शुल्क में पाया जाता है। परंतु बिहार सरकार द्वारा सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान के तहत यह निशुल्क दिया जा रहा है। 

हॉली क्रॉस स्कूल निजी विद्यालयों में पहला स्कूल है जहां सर्वाइकल कैंसर के टीके लगाए गए. सभी अभिभावकों ने अपनी सहमति प्रदान की और बच्चों को इस गंभीर बीमारी से बचाव हेतु इस तरह के अभियान के लिए प्राचार्य डॉक्टर बंदना कुमारी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर बिपाशा, खुशबू, अंजलि गांगुली, सुरंजन कुंडू, प्रीति झा आदि ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

(नि. सं.)

रोटरी क्लब द्वारा सर्वाइकल कैंसर जागरूकता और बचाव हेतु एचपीवी टीकाकरण अभियान रोटरी क्लब द्वारा सर्वाइकल कैंसर जागरूकता और बचाव हेतु एचपीवी टीकाकरण अभियान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 22, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.