कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्षा सर्जना सिद्धि एवं जोन चेयरपर्सन लायन डॉ. रूपेश कुमार उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में हिंदी शिक्षक संतोष कुमार सुधांशु, अंग्रेजी शिक्षक पंकज कुमार एवं फाइन आर्ट शिक्षक अभिषेक जी शामिल थे।
विजेता प्रतिभागी इस प्रकार रहे –
🔹 हिंदी निबंध – युनिक राज (नॉलेज जी.ई. टेम्पल), आशीष कुमार (बी.आर. ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल), अनन्या राज (चिल्ड्रन फ्यूचर अकादमी)
🔹 अंग्रेज़ी निबंध – आयुष आनंद (चिल्ड्रन फ्यूचर अकादमी), ईशान बालादित्य (बी.आर. ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल), जूलिया कुमारी (लिटिल बड्स), अनुष्का आनंद (डव जूनियर)
🔹 ड्राइंग ग्रेड – करण कुमार (डव जूनियर), वेदांत बालादित्य (बी.आर. ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल), अथर्व आर्य (लिटिल बड्स पब्लिक स्कूल), परी श्री (डव जूनियर)
स्थायी प्रोजेक्ट की शुरुआत
17 अगस्त, रविवार को सत्यधन डेंटल क्लीनिक में जोन चेयरपर्सन डॉ. रूपेश कुमार की उपस्थिति में लायंस क्लब मुरलीगंज "उड़ान" ने एक स्थायी प्रोजेक्ट की शुरुआत की। इसके तहत प्रत्येक रविवार को दांत एवं मुख की नि:शुल्क जांच की जाएगी।
दोनों ही कार्यक्रमों में संस्थापक अध्यक्ष डॉ. मानव कुमार सिंह, सचिव रोहन मिश्रा, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, उपाध्यक्ष डॉ. साकेत कुमार एवं रणजीत कुमार सिंह, डॉ. श्याम कुमार, राकेश वर्मा, दिलीप कुमार, अजय कुमार, सुमन कुमार, राहुल अग्रवाल, चंचल कुमार, राहुल कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार वर्मा, नितेश चौधरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

No comments: