मिली जानकारी के अनुसार चिकनोटवा गांव वार्ड नं 9 निवासी लालेश्वर यादव उर्फ लाल यादव अपने घरेलू मोटर का तार जोड़ने के क्रम में करंट की चपेट में आ गए, जहां वह गंभीर रूप से झुलस गए आनन फानन में परिजनों की ओर से उन्हें घैलाढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक लालेश्वर यादव उर्फ लाल यादव के शव को दाह संस्कार के लिए चिकनोटवा गांव पहुंचाया गया है। गांव में शव पहुंचते ही स्थानीय ग्रामीणों का भीड़ जुट गयी। लोगों ने इस घटना को लेकर गहरा दु.ख जताते हुए उसे नेक दिल के इंसान बताया।
वहीं जानकारी के अनुसार मृतक लालेश्वर यादव आदर्श महाविद्यालय जीवछपुर, घैलाढ़ में क्लर्क पद पर कार्यरत थे। उनकी असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
वहीं घैलाढ़ ओपी के प्रभारी अध्यक्ष सूरज कुमार भारती ने बताया कि लाल यादव के मौत के मामले में जानकारी नहीं है। जब यहां से शव को लेकर चला गया तो बाद में एक व्यक्ति ने मौत की सूचना दी। सूचना पर पुलिस बल के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस मामले में फिलहाल आवेदन नहीं पड़ा है आवेदन परने पर यूडी केस दर्ज करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी है।

No comments: