स्कूल की निदेशिका नंदिनी बर्णवाल ने तिरंगे को फहराकर सलामी दी. तिरंगे के सम्मान में सभी ने एक स्वर में ‘जन-गण-मन’ गाकर देश के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की. देशभक्ति के इस वातावरण में विद्यालय के छात्रों ने शानदार परेड का प्रदर्शन किया. विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत भी प्रस्तुत किए, जिनमें स्वतंत्रता संग्राम के वीरों की गाथा और मातृभूमि के प्रति प्रेम झलक रहा था. कुछ विद्यार्थियों ने प्रभावशाली भाषण देकर स्वतंत्रता का महत्व और देश की प्रगति में युवाओं की भूमिका पर अपने विचार साझा किए.
मंच पर बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया. निदेशिका नंदिनी बर्णवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए आज़ादी के मायने और उसकी रक्षा के महत्व पर बल दिया. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता केवल अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है, जिसे हमें एकजुट होकर निभाना चाहिए.
उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, संघर्ष और त्याग की चर्चा कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया ताकि वे अपने देश के प्रति कर्तव्य निभाने के लिए सदैव तत्पर रहें.

No comments: