प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर सुंदर बाजार के निवासी मोहम्मद अफसर और मोहम्मद अमृतसरताज आलम (पुत्र मोहम्मद सज्जाद आलम) स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर मधेपुरा से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान जोरगामा के समीप एक अनियंत्रित वाहन ने उनकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी और घटनास्थल से फरार हो गया।
ठोकर इतनी तेज थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय युवकों की तत्परता से घायलों को तुरंत मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार ने मोहम्मद अमृतसरताज को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल मोहम्मद अफसर को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज, मधेपुरा रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही मुरलीगंज थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी। पुलिस वाहन और उसके चालक की तलाश में जुट गई है।
मृतक की असामयिक मृत्यु से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दोषी वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार कर कठोर दंड देने की मांग की है।

No comments: